आठ सितंबर को सिवनी में मद्धेशिया वैश्य महासभा का आयोजन
राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यक्रम में लेंगे भाग
सारनी।मद्धेशिया वैश्य महासभा के तत्वाधान में आठ सितंबर को पूजन उत्सव का आयोजन सिवनी में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मद्धेशिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता भी शामिल होंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित रहेंगे।मद्धेशिया वैशय महासभा के सिवनी जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी की पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। साथ ही मद्धेशिया वैश्य महासभा की प्रांतीय बैठक का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा। मद्धेशिया वैशय महासभा के सिवनी जिला कोषाध्यक्ष दिनकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूजनोत्सव का आयोजन आठ सितंबर को नटराजन होटल सिवनी में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय गुप्ता उपस्थित रहेंगे,उन्होंने सिवनी,छिंदवाड़ा, बालाघाट,बैतूल,नर्मदापुरम,हरदा और भोपाल के मद्धेशिया वैश्य महासभा के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों को एक दिवसी संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।