सलैया बस स्टैंड पर 16 मई से होगी नव दिवसीय संगीतमय राम कथा
कथा की तैयारी जोरों पर
सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में 16 से 24 मई तक संगीत में श्रीराम कथा की जाने की तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति के पदाधिकारी ने बताया कि संगीतमय श्री राम कथा का वचन सिवनी के पंडित संजय शर्मा के मुखाग्रह बिंदु से आयोजित होगा समिति की पदाधिकारी ने बताया की कथा का शुभारंभ 16 मई को हो जो 24 मई तक होगा नव दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने एवं कथा को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक का दौर शुरू कर दिया गया है। आयोजक समिति के पदाधिकारी ने दानदाताओं से भी अपील की है कि इस नव दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से दान देकर कथा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करें।