आम आदमी पार्टी के इवेंट प्रभारी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभानी टिप्पणी बनी परेशानी का कारण
सारनी।आम आदमी पार्टी के इवेंट प्रभारी के माध्यम से सोशल मीडिया के सामाजिक सोशल मीडिया ग्रुप में प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभानी टिप्पणी की जानी भारी पड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के बालकराम यादव,राकेश सोनी,विनय राय और प्रवीण सोनी की शिकायत पर सारनी पुलिस के माध्यम से आम आदमी पार्टी के इवेंट प्रभारी मनोहर पचोरिया के खिलाफ धारा 505 (2) 188 के खिलाफ मामला पंजीकृत करके उनके गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के बालक राम यादव,राकेश सोनी, विनय राय और पार्षद प्रवीण सोनी ने बताया कि मनोहर पचौरी के द्वारा सामाजिक सोशल मीडिया नमक व्हाट्सएप ग्रुप पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान बाजी की गई जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया यह टिप्पणी सात अप्रैल को शाम 4 मिनट की लगभग की गई थी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए गए मोदी बीजेपी का या किसी के बाप का देश नहीं है यह देश में किसी को चुनाव लड़े का अधिकार है मोदी की (आपत्तिजनक शब्द) अकेला चुनाव लड़ सके 38 दलों के गठबंधन एनडीए में लड़ रहा है और दूसरे दलों को तोड़कर नेताओं को लेकर चुनाव लड़ रहा है अबकी बार मोदी सत्ता तड़ीपार जैसे अपशब्द लेख कर व्हाट्सएप पर प्रसारण किया गया जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया सारनी पुलिस के माध्यम से क्षेत्र के माहौल को देखते हुए मनोहर पचौरी के खिलाफ धारा 505(2 )और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि यह धारा ऐसी सामग्री के प्रकाशन तथा प्रसार को अपराध बनती है जिससे विभिन्न समुदाय के बीच द्वेष या घृणा उत्पन्न हो सके समाचार लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी के इवेंट प्रभारी मनोहर पचोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था।