सफलता सुविधा की मोहताज नहीं बस इच्छाशक्ति चाहिए – मिथिलेश सिंह
गर्मजोशी के साथ विद्यार्थी का किया गया स्वागत
सारनी। इच्छा शक्ति यदि मजबूत हो तो जटिल से जटिल काम बड़े आसानी के साथ किया जा सकता है और इस बात को चरितार्थ करने का कार्य एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 11वीं के विद्यार्थी प्रवीण निरापूरे ने कर दिखाया है। यह बात महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के टीवीएस शोरूम के संचालक मिथिलेश सिंह रघुवंशी के माध्यम से व्यक्त करने का कार्य किया गया है,उन्होंने बताया कि 17 वीं ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप अंडर 19 ऑल स्टेट एथलीट मीट 2024 में प्रथम रैंक प्राप्त करके शहर को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस खेल आयोजनयह आयोजन दिल्ली मे मिनिस्ट्री आफ यूथ ऐफयर एंड स्पोर्ट गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा किया गया। श्री रघुवंशी ने बताया कि प्रवीण निरापुरे टीवीएस शोरूम बगडोना में ऑल स्पेयर एंड वर्कशॉप के हेड मनोज निरपुरे के पुत्र हैं और इनके माध्यम से दिल्ली में अपने खेल के दम पर अपना लोहा मनवाने का काम किया है। रविवार को जब वे घोड़ाडोगरी पहुंचे तो घोड़ाडोगरी से बगडोना के स्वागत द्वार से हवाई पट्टी तक उनका भव्य स्वागत करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर हरदयाल सिंह रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मजदूर स्थार के व्यक्ति का बेटा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर वापस क्षेत्र में आया है यह शहर क्षेत्र को गौरवान्वित करने से काम नहीं है। टीवीएस शोरूम के कर्मचारी के के अलावा सामाजिक संस्थाओं के लोगों के माध्यम से प्रवीण निरपुरे का जोरदार स्वागत करके उन्हें घर पहुंचने का कार्य किया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।