जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से एक की मौत
घटना बोरी से सारनी मार्ग के बीच की
सारनी।सारनी से आमला की तरफ जा रहे एक मोटरसाइकिल और बोरी से सारनी की तरफ जा रही तूफान जीप की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार 32 वर्षीय किशोर अडलक की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार शाम 6 बजे के लगभग की बताई जा रही है।घटना की जानकारी लगते ही आमला पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करके मृतक युवक के शव को आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का कार्य किया है।आमला पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है।आमला पुलिस ने बताया कि सारनी की ओर से आमला की तरफ जा रही हीरो पैशन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 48 एमडी 2099 पर किशोर आडलक वाहन चलाने का कार्य कर रहे थे जबकि बोरी की तरफ से तूफान जीत एमपी 28 बीडी 3661 तेज और लापरवाह पूर्वक गाड़ी चला कर आमने-सामने की टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है यह घटना बोरी से 3 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद सारनी के सुपर डी कॉलोनी में रहने वाले किशोर राव आडलक के पुत्र के साथ घटना की जानकारी लगते ही सारनी के युवाओं के माध्यम से मौके पर पहुंचने का कार्य किया गया जबकि आमला पुलिस के माध्यम से घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मार्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफान की क्रमांक एमपी 28 बीडी 3661 का ड्राइवर नशे में धुत होकर तेज गति से वाहन चलाने का कार्य कर रहा था और जिस स्थान पर या घटना घटी है वहां पर मोड था संभवत उसे दिखाई नहीं दिया और तेज गति में वाहन के होने के कारण यह अनियंत्रित होकर दुर्घटना घटित होना बताया जाना है शव को आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपने का कार्य किया जाएगा।