राह चलते पूर्व पार्षद को बंदर ने काट कर किया गंभीर रूप से घायल

राह चलते पूर्व पार्षद को बंदर ने काट कर किया गंभीर रूप से घायल

विद्युत नगरी सारनी में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर

सारनी।विद्युत नगरी सारनी में रोजगार के संसाधन लगातार कम होती जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में ताप विद्युत गृह सारनी के विभिन्न कॉलोनी में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है।बुधवार को रामकृष्ण वार्ड सात के पूर्व पार्षद शंकर मकोडे को बंदरों ने दौड़कर उसके पीठ पर गंभीर रूप से काटकर उन्हें घायल कर दिया है।राहत चलते लोगों पर इस तरह बंदरों का अचानक टूटना और गंभीर रूप से कट खाना क्षेत्र में भय का कारण बन गया है।सतपुड़ा व्यापारी संघ के माध्यम से बंदरों की धड़कन किए जाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके नगर पालिका परिषद सारनी से इन बंदरों को पकड़ने की गुहार लगाई गई हालांकि वन विभाग के आला अधिकारियों को इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन वन विभाग के अधिकारी ईस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिसकी वजह से बंदरों का आतंक संपूर्ण नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है बुधवार को शंकर मकोड़े को जिस तरह बादरो ने काटकर गंभीर रूप से घायल किया है इस तरह की कई वारदातें शहर में बंदरों के द्वारा की जा चुकी है और की जा रही है।अब स्थिति यह निर्मित हो गई है कि भय की वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं यदि बंदरों की धर पकड़ का कार्य वन विभाग नगर पालिका के माध्यम से नहीं किया गया तो जल्द ही शहर के नागरिक कलेक्टर और सीसीएफ से मुलाकात करके बंदरों के आतंक पर अंकुश लगाने एवं उनकी धर पकड़ किए जाने की मांग करेगे।

 

Leave a Comment