थाना परिसर हनुमान मंदिर में भगवान शिव की हुई प्राण प्रतिष्ठा रानीपुर
रानीपुर पुलिस थाना प्रांगण मे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 29 फरवरी से 2 फरवरी तक चल रहे भोले नाथ की प्राण प्रतिष्ठा मे पुलिस थाना प्रभारी और गॉव के लोगो द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया | जिसमे उर्मिला कुम्भारे मेडम द्वारा भोले नाथ की अति सुन्दर प्रतिमा, श्री गणेश, कार्तिके जी, और मॉ पार्वती जी लायी गई | थाना प्रभारी अवधेश तिवारी एवं पुलिस स्टाफ और गॉव के सहयोगी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया 29 फरवरी को कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत हुई फिर उन्हे अनाज मे रखा गया | फिर 1 मार्च को सुबह से पुजा पाठ के बाद उन्हे अनाज से जल के अन्दर रखा गया उसके बाद सांयकाल के बाद भोले नाथ की आरती हुई फिर उन्हे रात्रि विश्राम के लिये रखा गया | तीसरे दिन हवन पुजा महा रुद्र अभिषेक ग्यारह लोगो केद्वारा किया गया फिर आरती पुजा होने बाद विशाल भण्डारा प्रसादी की शुरुआत हुई वह रात के 10 बजे तक चला भक्तो क।भोले नाथ की आस्था की ओर ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम थाना प्रभारी अवधेश तिवारी व पुलिस स्टाफ वा संपूर्ण ग्रामवासी का सहयोग मिला