बगडोना व्यापारी संघ की सदस्यता पूरी चुनावी मैदान में दो लोग डटे

बगडोना व्यापारी संघ की सदस्यता पूरी चुनावी मैदान में दो लोग डटे

राजेश नायर और चेतन पवार के बीच होगा अध्यक्ष पद का मुकाबला

सारनी।बगडोना व्यापारी संघ की सदस्यता रविवार शाम को संपन्न होने के बाद बगडोना में कुल 387 व्यापारियों ने सदस्यता अभियान में भाग लेने का कार्य किया है।सदस्यता अभियान पूरे होने के बाद चुनावी रण क्षेत्र में कौन-कौन भाग लेगा इस पर निर्णय होने के बाद रविवार देर शाम को बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष के लिए दो लोगों ने 11-11 हजार रुपये की रसीद काटने का काम किया है। जिसमें पूर्व बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश नायर और पावर इलेक्ट्रॉनिक के संचालक चेतन पवार सामने आए है।राजेश नायर के माध्यम से अपने-अपने स्तर पर पूरे व्यापारियों से संपर्क करने का कार्य किया जा रहा है।दूसरी तरफ चेतन पवार अपने सहयोगी व्यापारियों को लेकर प्रत्येक व्यापारियों के पास अपना विजन रखने का काम कर रहे हैं।उनके माध्यम से बाकायदा पंपलेट का प्रकाशन करवा कर बगडोना क्षेत्र में जो व्यापारियों की मूल परेशानी है उसे परेशानी का समाधान करवाने का आश्वासन व्यापारियों को देते दिखाई दे रहे। वर्ष 2016 के बाद लगभग 9 वर्ष के अंतराल में बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव हो रहा है और वह भी इस तरह जैसे नगरी निकाय का चुनाव हो व्यापारियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। हालांकि राजेश नायर बगडोना व्यापारी संघ के पुराने खिलाड़ी हैं रामे हुए व्यापारी है लेकिन चेतन पवार भी पहली बार चुनावी रण क्षेत्र में ताल ठोक चुके हैं और उनके समर्थक और उनके कार्य करने की शैली ऐसी दिखाई दे रही है मानो वह चुनावी क्षेत्र के माहिर रणनीतिकार हो दोनों ही व्यापारियों के बीच में कांटे की टक्कर होने की संभावना अभी से दिखाई देने लगी है।हालांकि चेतन पवार, राजेश नायर दोनों ही व्यापारियों की बगडोना व्यापारी संघ और बगडोना को लेकर सकारात्मक,रचनात्मक और भावनात्मक सोच बनी हुई है इसको लेकर 10 जनवरी को मतदान के माध्यम से बगडोना के 387 व्यापारी 3 वर्ष के लिए अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए लेकर दिखाई दे रहे हैं आतुर दिखाई दे रहे हैं।

बगडोना में सबसे बड़ी परेशानी जिसे परेशान है व्यापारी

नगर पालिका परिषद सारनी के 36 वार्डों में बगडोना महावीर स्वामी वार्ड स्वतंत्र वार्ड है यहां के व्यापारी एवं वार्ड वासियों के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी को विभिन्न प्रकार का कर उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं।उसके बाद बगडोना में पार्किंग, सुलभ शौचालय,पार्क जूहू चौपाटी जैसा माहौल बना रहता है।लेकिन नगर पालिका के माध्यम से वन भूमि पर दुकान लगाने वाले जुहू चौपाटी के छोटे व्यापारियों से कर तो लेती है लेकिन सुविधा नहीं देती। पार्किंग, सुलभ शौचालय,पार्क वेरी गेट का निर्माण सड़क दुर्घटना कैसे रुकी जा सके यह सबसे बड़ी परेशानी है।इसका समाधान कैसे निकलेगा इसको लेकर दोनों प्रत्याशी के माध्यम से व्यापारियों को समस्या का समाधान करवाने और पूर्ण रूप से शनिवार को श्रम कानून लागू करवाने की पहल करते दिखाई दे रहे।कुल मिलाकर नव सालो के बाद बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव होना व्यापारियों के लिए रोचक और रणनीतिकार की तरह होता दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment