तीन सूत्री मांगों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच मिला बैतूल विधायक से
कलेक्टर दर पर भी नहीं मिल पाता है वेतन नियमित किए जाने की उठी मांग
सारनी।मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात करके उन्हें तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर उसकी निराकरण किया जाने की मांग की है। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद बरडे ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक वेतन भोगी अशकालीन कर्मचारियों के रूप में सेवा दे रहे हैं।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण आज तक नहीं कर पा रहे हैं, ना ही सम्मानजनक वेतन दिया जा रहा है।उन्होंने बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल को बताया कि दैनिक वेतन भोगी अशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पिछले 10 वर्षों से मांग लंबित है।उनके माध्यम से विधानसभा में इस समस्या का निराकरण उनके माध्यम से कराया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद बरडे ने बताया कि 10 वर्ष पूर्ण कर चुके दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितकारण का लाभ दिया जाना चाहिए।3 वर्ष से 10 वर्ष पूर्ण कर चुके अशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का दर्जा दिया देते हुए नियमितीकरण का लाभ दिया जाए एवं पीएफ भी काटा जाए स्थाई कर्मी कर्मचारी को रिक्त पदों पर निर्मित नियुक्ति दी जाए यह तीन सूत्री मांग उनके संगठन के माध्यम से पिछले 10 वर्षों से किया जा रही है।लेकिन पिछले 10 वर्षों से प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सरकार के नुमाइंदों के माध्यम से सिर्फ उन्हें आश्वासन देने का कार्य किया जाता रहा है।लेकिन उनकी समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच आप पर उम्मीद और विश्वास के साथ आकर अपनी समस्या का निराकरण करवाने का प्रयत्न कर रहा है।बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को ज्ञापन सौपते समय बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।