बिजली और पानी की 58 वर्ष पुरानी समस्या का हुआ कोयलांचल क्षेत्र में निराकरण – डॉ.पंडाग्रे

बिजली और पानी की 58 वर्ष पुरानी समस्या का हुआ कोयलांचल क्षेत्र में निराकरण – डॉ.पंडाग्रे

पाथाखेड़ा के 16 वार्ड में सुबह 9 बजे से लेकर चार बजे तक किया जनसंपर्क

सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में 58 वर्षों से यदि कोई सबसे बड़ी समस्या थी तो वह बिजली और पानी की समस्या थी यह दोनों जटिल समस्याओं का निराकरण भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूरा करने का कार्य किया है। यह उदगार आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक अरब 10 करोड रुपए की लागत से कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति करने का कार्य किया गया है। 11 हजार 500 घरों में नल कनेक्शन पहुंचने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है साथ ही 100 करोड रुपए की लागत से पाथाखेड़ा और शोभापुर के वार्ड में बिजली आपूर्ति करने का कार्य किया गया है। 58 वर्षों से वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की बिजली से घर को रोशन करने का कार्य किया जाता था। लेकिन अब कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा और शोभापुर के लोग वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की बिजली का उपयोग नहीं करते बल्कि अब मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की बिजली का उपयोग करके सीना चौड़ा करने के साथ बिजली के बिल का भुगतान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्डो में सड़क नाली जैसे मूलभूत सुविधाओं के निराकरण करने का कार्य भी नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो क्षेत्र में लघु के साथ बड़े उद्योग खुलवाने का कार्य किया जाएगा।पाथाखेड़ा सेक्टर में जनसंपर्क अभियान का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बिजली और पानी की समस्या शहर में विकराल थी जिसका निराकरण आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से करवाया गया है यह बड़ी उपलब्धि है इस अवसर पर 16 वार्डों में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेने का कार्य किया है। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक चला और कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा की 16 वार्डों में जनसंपर्क का कार्य किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक के साथ भाजपा के पार्षद बीजेपी के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में जनसंपर्क अभियान में उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment