बिजली और पानी की समस्याओं से पाथाखेड़ा वासियों को मिली निजात – मंजू पंडाग्रे

बिजली और पानी की समस्याओं से पाथाखेड़ा वासियों को मिली निजात – मंजू पंडाग्रे

210 करोड़ की लागत से बिजली और पानी पहुंचाने का किया गया कार्य

सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में बिजली और पानी की सबसे बड़ी समस्या थी और इस समस्या का स्थाई निराकरण करवाने में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सफल हुए हैं यह जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आमला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर योगेश पंडाग्रे की धर्मपत्नी ने क्षेत्र वासियों से व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि 16 मई सन 1962 को पाथाखेड़ा क्षेत्र की मदर माइंस कहे जाने वाली खदान से कोयले का खंनन शुरू हुआ और लगभग 58 वर्ष तक कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा और शोभापुर के लोगों के द्वारा हुक डालकर बिजली का उपयोग किया जाता रहा और वेकोलि प्रबंधन के माध्यम से समय-समय पर झूंगी बस्ती में रहने वाले लोगों की बिजली कनेक्शन को काटकर उन्हें मानसिक यातना देने का काम किया।इसके अलावा पाथाखेड़ा की 16 वार्डों में रहने वाले लोगों को वेकोलि के पेयजल व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन 110 करोड रुपए की लागत से संपूर्ण क्षेत्र में जल आवर्धन योजना का पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है इसके अलावा 100 करोड़ की लागत से पाथाखेड़ा शोभापुर और सारनी के वार्डो में जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी वहां बिजली पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि बंद हो चुकी पीके वन और पीके टू माइंस के बीच सात वार्ड को जोड़ने वाले सड़क की दुर्दशा खराब हो गई थी उसे भी एक करोड़ 62 लख रुपए की लागत से निर्माण करने का कार्य वर्तमान समय में युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसी स्थिति में कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के मतदाताओं को आमला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे को अपना आशीर्वाद प्रदान किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित हो सके। उन्होंने गरीब और मध्यवर्गीय परिवार की महिलाओं से अपील की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से ही एक करोड़ 35 लाख गरीब बहनों को अपने भाई की तरह व्यवहार करने का कार्य करते हुए पिछले 6 माह से उनके खाते में एक हजार से 1250 रुपए प्रति माह पहुंचने का कार्य किया जा रहा है,और यह राशि बढ़कर तीन हजार तक होगी।झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे की जनहित की विचारधारा ने पाथाखेड़ा और शोभापुर में विद्युत विस्तारीकरण का कार्य प्राथमिकता से करवाया था।आज 24 घंटे लोगों को बिजली की सुविधा मिल पा रही है। नहीं तो आए दिन वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा मनमानी बिजली कटौती की जाती थी अब बिजली कटौती की समस्या से मुक्ति मिली है।और गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक डां योगेश पंडाग्रे ने जलावर्धन योजना के तहत पाथाखेडा सारनी,शोभापुर बगडोना में घर घर नल जल योजना का लाभ भी दिलवाया। भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मंजू योगेश पंडाग्रे ने वार्ड क्रमांक एक मठारदेव महाराज, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 19, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 21, महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36, गौतम बुद्ध वार्ड क्रमांक 13 में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी जीपी सिह,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा संजीत चौधरी,शिबू सिह,आशा डेहरिया,दिलीप झोड,राजकमल पवार,तसलीम अंसारी,धमेन्द्र राय,विशाल ध्रुर्वे, संदीप पंडोले,सुखनंदन नागले,मोहनी सिंगारे, भरत सुर्यवशी सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment