पति के अधूरे सपने को पूरा करना मेरा लक्ष्य – गंगा उइके

पति के अधूरे सपने को पूरा करना मेरा लक्ष्य – गंगा उइके

पंचायत में विकास करने के बजाय भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया जनपद अध्यक्ष ने

शाहपुर। महिलाओं को बराबर का अधिकार मिल सके इसको लेकर केंद्र सरकार के माध्यम से 33 प्रतिशत महिला बिल आरक्षण को पारित किया है, यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक स्व.सज्जन सिंह उईके की धर्मपत्नी गंगा उइके ने बीजादेही मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में संबोधित करते हुए व्यक्ति किया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से आदिवासियों को बल मिले इसे ध्यान में रखते हुए पेसा एक्ट लागू किया है और यह पैसा एक्ट लागू हो जाने से आदिवासियों को आप कोई भी व्यक्ति आसानी से डरा धमका कर उसकी भूमि अथवा उसकी जंगल पर कब्जा नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से आदिवासियों को बेहतर जीवन मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से कई जन्म कल्याणकारी योजनाएं हैं जो गांव तक बेहतर तक तरीके से पहुंच सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वे अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लेकर चुनावी रण क्षेत्र में उतरी है लगातार जनसंपर्क अभियान में जुड़े होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं जिससे प्रतिद्वंदी में हड़कंप का माहौल उत्पन्न बीजादेही गांव में एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती उइके ने कहां की जनपद अध्यक्ष पथ पर बैठे होने के बाद प्रतिद्वंदी के माध्यम से भ्रष्टाचार की सीमा को लगने का कार्य किया है उन्होंने बिना प्रतिद्वंदी का नाम लिए आरोपी की झड़ी लगाते हुए पंचायत की विकास में अरोड़ा उत्पन्न करने का आरोप भी लगा दिया सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके के माध्यम से घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 मे भौरा,बीजादेही मंडल के ग्राम बोदरी,सेहरा,केसिया, कान्हेगांव,घिसीबागला, तारा,आवरिया,मंडई, दुमका,चिखली में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

मगलवार इन ग्रामों में करेंगी भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क

भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह ठाकुर के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उइके मंगलवार को भौरा, बीजादेही मंडल के ग्राम धार,निशाना,झालई, मालनी,सेमरपुरा, नयापुरा,मानसिंगपुरा, बोड़ीपानी,सालीमेट, चिरमाटेकरी,बानाबेहड़ा,चिखल्दा,कोयलबुड्डी, कछार,जोड़यामऊ में जनसंपर्क करेंगी।

Leave a Comment