सुनंदा नंदू पाटिल को बनाया आमला चुनाव प्रभारी
264 गांव और शहरी क्षेत्र में करेंगे जनसंपर्क
सारनी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आमला विधानसभा क्षेत्र में महिला नेत्री सुनंदा नंदू पाटिल को आमला विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति नर्मदापुरम संभाग की संभाग प्रभारी बबीता परमार के माध्यम से किया गया है। आमला विधानसभा क्षेत्र के 264 गांव और शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सुनंदा नंदू पाटिल को सौपा गया है। चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद सुनंदा नंदू पाटिल ने बताया कि उनके माध्यम से ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क करके राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी क्षेत्र के मतदाता और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि शुक्रवार से वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर राज्य और केंद्र सरकार की योजना बताने का कार्य करेंगी। इसको लेकर उनके माध्यम से संपूर्ण आमला विधानसभा क्षेत्र का मैप तैयारी की जा चुकी है, किस गांव में कितने देर रुक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है। उनके एवं उनकी टीम के माध्यम से कार्य किया जाएगा आमला विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रभारी सुनंदा नंदू पाटिल को बनाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित करने का कार्य किया है।