सारनी मंडलम को लेकर कांग्रेस में घमासान की स्थिति

सारनी मंडलम को लेकर कांग्रेस में घमासान की स्थिति

किशोर चौहान के ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद पद हुआ खाली

सारनी।विधानसभा चुनाव को अब केवल दो महीने बचे हुए हैं ऐसे में किस पद पर किसी नियुक्त किया जाए इसको लेकर कांग्रेस में घमासान की स्थिति मची हुई है।सारनी मंडलम का पद वर्तमान समय में खाली हुआ है और इस पद के दावेदारों में कई नाम लिए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि नितिन राजपूत,गोविंद एरुलू,गौतम नागले, सरोज देशमुख,रफ्फे बॉक्स का नाम लिया जा रहा है।हालांकि सारनी मंडलम पद के लिए सबसे ज्यादा दावेदार दो ही नाम माने जा रहे हैं जिसमें नितिन राजपूत और गोविंदा एरुलू बताया जा रहा है।कांग्रेस की जिम्मेदार पदाधिकारी की माने तो आमला विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए जितना प्रतिष्ठा का प्रश्न हो चुका है।ऐसे में आमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 276 पुल्लिंग सेंटर है और यहां के मतदाता 2 लाख 12 हजार 199 बताई जा रहे हैं। ऐसे में सारनी मंडलम के इस महत्वपूर्ण पद पर सनातनी धर्म के नेता को महत्व दिया जाना चाहिए यदि कांग्रेस के जिले में एवं प्रदेश में बैठे नेताओं के माध्यम से ऐसा नहीं किया गया तो इस पद की वजह से उन्हें नुकसानी का सामना करना पढ़ सकता है।कांग्रेस के कई पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे 5 वर्षों तक कांग्रेस के कार्यक्रम और कांग्रेस के लिए अपने ऊपर अपराध पंजीवित करने में सबसे ज्यादा सनातनी धर्म के नेता ही आगे रहे हैं।जबकि आने वाले दो माह  चुनाव के बचे हुए हैं।ऐसे में समाज विशेष के लोगों को प्रथम लाइन में लाकर आमला विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने का  पर्यतन और उद्देश्य कांग्रेस के कोई दिक्कत नेता कर रहे हैं।यही वजह है कि आमला विधानसभा लगातार कांग्रेस हारते चली जा रही है।इस बार का चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है यदि कांग्रेस के माध्यम से इस चुनाव में सोच समझकर पद का वितरण और नेताओं को चुनाव प्रक्रिया में आगे नहीं किया गया तो इसके परिणाम भी कांग्रेस के लिए नुकसान दे साबित होंगे। सारनी मंडलम पद को लेकर कांग्रेस के नेताओं के माध्यम से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तक सारनी के नेताओं के माध्यम से पत्राचार एवं व्हाट्सएप पर महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। अब देखना है की सारनी मंडलम में सनातनी धर्म के व्यक्ति को पद दिया जाता है या समुदाय विशेष के व्यक्ति को।

इनका कहना है

किशोर चौहान के ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद सारनी मंडलम का पद खाली है लेकिन वर्तमान समय में किशोर चौहान ही दोनों पद को देख रहे हैं इस पद के लिए योग्य और कार्यकर्ता पदाधिकारी के अलावा मतदाताओं में बेहतर घुसपैठ रखने वाले कार्यकर्ता को ही यह पद दिया जाएगा इस पद पर नियुक्ति सोच समझकर की जाएगी।

चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी बैतूल जिला प्रभारी

सारनी मंडलम में पांच लोगों के नाम आए हैं लेकिन मेरे माध्यम से रफ्फे बॉक्स का के नाम पर अनुशंसा की गई है। उसके बाद भी अब सारनी मंडलम का पद किसे दिया जाता है यह उच्च पदाधिकारी ही तय करेंगे

किशोर चौहान सारनी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Comment