पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भोपाल से दी रथ यात्रा को हरी झंडी
नारी किसान सम्मान रथयात्रा आमला विधानसभा में करेगा भ्रमण देगा जानकारी
सारनी।आमला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी को लेकर समीकरण बदलता दिखाई दे रहा है।कुछ दिनो तक सोशल मीडिया पर पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बान्गरे के माध्यम से कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी।उस चर्चा को अल्पविराम लगाने का काम दिल्ली के पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा के माध्यम से किया गया है।ऐसी स्थिति में आवला विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी को लेकर समीकरण कुछ फेरबदल होता दिखाई दे रहा है।कांग्रेस के पर्यवेक्षकओं के माध्यम से पुराने चेहरे और महिला प्रत्याशी को लेकर किसी भी तरह का कोई संवाद करने को तैयार दिखाई नहीं दे रहा है ऐसी स्थिति में कांग्रेस के सकरी एवं जिला जनपद वार्ड क्रमांक 14 के सदस्य हितेश निरापुरे पर भी कांग्रेस दाव लगा सकती है।कांग्रेस के पर्यवेक्षक और अन्य कांग्रेस के बड़े नेताओं का रुझान युवा नेता की ओर दिखाई देने लगा है।जिसका उदाहरण शनिवार को भोपाल में देखने को मिला है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के माध्यम से नारी किसान सम्मान रथयात्रा को हरी झंडी देकर हितेश निरापुरे को आवला विधानसभा क्षेत्र में घूमने नारी किसान सम्मान यात्रा निकालने की अनुमति देना और उसका सहयोग करना यह दिखाई देता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ भी हो सकता है,जो आमला विधानसभा क्षेत्र से पुराने दिग्गज कांग्रेस की तरफ से टिकट की दावेदारी कर रहे थे ऐसे लोगों को शीर्षक स्तर से लेकर जिला और जिले से लेकर भोपाल शीर्षक तक के नेताओं के माध्यम से नजरअंदाज करना मतलब आमला विधानसभा क्षेत्र में नए प्रत्याशी की तलाश कांग्रेस के माध्यम से शुरू कर दी गई है और ऐसी स्थिति में जिला जनपद पंचायत सदस्य हितेश निरापुर पर कांग्रेस के कई नेताओं की नजर बनी हुई है यानी कि आने वाले दो माह के बाद आमला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की तरफ से कौन प्रत्याशी हो सकता है या कहां नहीं जा सकता लेकिन पूर्व डिप्टी कलेक्टर के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के बाद अचानक निष्क्रिय हो जाना और धरातल से ना के बराबर कम दिखाई देना कांग्रेस की टिकट की दौड़ से बाहर माना जा रहा है।
पार्टी की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता होगी हितेश निरपुर
शनिवार को भोपाल में प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखदेव पांसे के माध्यम से नारी किसान सम्मान रथयात्रा को हरी झंडी देना और उनके विधानसभा क्षेत्र के 264 गांव के अलावा आमला नगर पालिका और स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नारी किसान सम्मान रथयात्रा का भ्रमण करके कांग्रेस के माध्यम से यदि उनकी सरकार बनती है तो उनकी सरकार में नारियों को क्या सम्मान दिया जाएगा महंगाई पर कहां तक अंकुश लगाया जाएगा इसके माध्यम से जिला जनपद सदस्य हितेश निरापुरे के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और उनकी मेहनत भी रंग लाती दिखाई दे रही है जिस भी ग्रामीण क्षेत्र में नारी किसान रथ यात्रा पहुंच रही है वहां पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बुजुर्ग एकत्रित होकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं को बड़ी शिद्दत से चुनने का काम कर रहे हैं।श्री निरापुरे ने बताया कि कांग्रेस का मैं एक सिपाही हूं और कांग्रेस के माध्यम से मुझे जो भी आदेश दिया जाता है उसे आदेशों का पालन करना उसे अमल में लाना मेरा दायित्व बनता है और उसे दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वाह करने का कार्य कर रहा हूं।यानी कि आने वाले 3 माह के बाद चुनाव का जो भी रिजल्ट को लेकर कांग्रेस के आवला विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार जिला जनपद सदस्य हितेश मीरापुर को माना जा रहा है।