आमला विधायक को एसडीएम कार्यालय भवन लोकार्पण में नहीं किया आमंत्रित

आमला विधायक को एसडीएम कार्यालय भवन लोकार्पण में नहीं किया आमंत्रित

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकार्पण का करेंगे बहिष्कार

सारनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन शाहपुर का लोकार्पण 14 अगस्त को किया जाना है और इस अनु विभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे को आमंत्रित नहीं किया गया है।जबकि यह राजस्व कार्यालय आंमला विधानसभा और नगर पालिका परिषद सारनी के कार्य क्षेत्र के अधिनिस्य है। राजस्व कार्य के लिए सारनी नगर पालिका का दल शाहपुर आता है।कार्यालय के लोकार्पण के लिए आमंत्रण पत्र एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह के माध्यम से वितरण करने का कार्य किया गया है।जिसमें सांसद दुर्गादास उनके मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा पवार अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। लेकिन बैतूल जिले के भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को आमंत्रित नही किया जाना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों मे आक्रोश का महोल बना हुआ है।बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा मंडल शाहपुर के सोशल मीडिया पर एसडीएम के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता खुलकर लिख रहे है। भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र भाजपा के विधायक डॉ योगेश को कार्यक्रम में ना बुलाना साजिश की तरफ इशारा कर रहा है इससे भी आश्चर्य आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद का एसडीएम कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाना ठीक नहीं रहेगा। इसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर घोर निंदा करने का जो दौर जारी है।अब देखना है 14 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को निरस्त किया जाता है या फिर प्रदेश सरकार के बैतूल जिले में एकमात्र विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को नजरअंदाज कर के इस भवन का लोकार्पण किया जाता है।हालांकि आदिवासी समाज के माध्यम से भी इस लोकार्पण कार्यक्रम का खुलकर विरोध किया जा रहा है घोड़ाडोंगरी के भाजपा के आदिवासी नेता दीपक उईके के माध्यम से आदिवासी मंडल अध्यक्ष को कार्यक्रम में ना भुलाना आदिवासी समाज का अपमान बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक करोड़ 15 लाख  50 हजार की लागत से निर्मित हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण अधर में लटकता दिखाई दे रहा है। हालांकि आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से इस लोकार्पण कार्यक्रम में उन्हें अतिथि के रूप में ना बुलाए जाने को लेकर कलेक्टर एवं शाहपुर एसडीएम की मुख्यमंत्री के ओएसडी को शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। अब देखना है कि यह निमंत्रण पर और लोकार्पण का कार्यक्रम निरस्त होता है या नहीं।

 

Leave a Comment