22 दिनों से चल रही ठेका मजदूरों की हड़ताल आश्वासन के बाद समाप्त
नए ठेके में वेतन वृद्धि होगी 20 दिन काम करना अनिवार्य
सारनी।वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदानों में काम करने वाले पाच सौ से छः सौ ठेका मजदूर 22 दिनों से हड़ताल और 4 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे थे जिसको लेकर डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ठेकेदार और ठेका मजदूरों के बीच गुरुवार दोपहर के बाद वार्ता भी और वार्ता में तीनों लोगों के बीच सामंजस बनने के बाद वेतन में वृद्धि किए जाने की घोषणा की गई है हालांकि डब्ल्यूसीएल प्रबंधन के माध्यम से ठेका मजदूरों के वेतन में कितनी वृद्धि होगी इसको लेकर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया है।भूमिगत खदानों में काम करने वाले ठेकेदारों के माध्यम से नए ठेके में ठेका मजदूरों को वेतन बढ़ाने का कार्य किया जाएगा साथ ही डब्ल्यूसीएल प्रबंधन के पास ठेकेदारों ने अपनी यह बात रखी थी कई मजदूर एक हफ्ते 10 दिन अपना काम करके दूसरे स्थान पर चले जाते हैं ऐसे में इन ठेका मजदूरों का सीएमपीएफ भर पाना कठिन होता है।ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रबंधन के माध्यम से ठेकेदार और ठेका मजदूरों के बीच सामंजस बनाए रखने को लेकर ठेका मजदूरों को कम से कम 20 दिन नौकरी करना अनिवार्य रहेगा यदि ऐसा नहीं होता है तो ऐसे ठेका मजदूरों की सेवा समाप्त की जाएगी ताकि ठेका मजदूर ठेकेदार निमित्त पैसा भर सके।भूमिगत खदानों में कार्य के हिसाब से वेतन तय करने का कार्य किया जाएगा। हालांकि ठेका मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले नगर पालिका परिषद सारनी के प्रतिपक्ष नेता पिंटीश नागले ने कहा कि संडे के दिन ठेका मजदूरों को तीन सौ रुई मिलता था उसे बढ़ाकर छः सौ रुपये देने को कहा गया है।बारूद धोने का काम करने वाले मजदूरों को प्रति दिन सात सौ रुपये मजदूरी देने की बात कही है।भूमिगत खदानों में डीलर का काम करने वाले मजदूर को प्रतिदिन आठ सौ रुपये का भुगतान करने की बात उन के माध्यम से बताई गई है।साथ ही प्रबंधन के सामने पेमेंट स्लिप की बात रखी जिस पर प्रबंधन के द्वारा ठेकेदारों को लिस्ट देने की बात भी स्वीकारी गई है। डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ठेका मजदूरों ठेकेदार तीनों के बीच में सामंजस बनने के बाद पिटीश नागले के माध्यम से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को गुरुवार दोपहर को जूस पिलाकर उनके क्रमिक भूख हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पहुंचे क्रमिक भूख हड़ताल स्थल पर
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू भैया गुरुवार को दोपहर वेकोलि की भूमिगत खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों के पक्ष में उनके स्थल पर पहुंचकर ठेका मजदूरों को नियम के अनुरूप वेतन दिलाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उन्होंने ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार मजदूर विरोधी है।भूमिगत खदानों में कमरतोड़ मेहनत करने वाले इन ठेका मजदूरों को उच्च वेतनमान के अनुरूप मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए प्रदेश की सरकार गरीब विरोधी सरकार है, पूंजीपतियों की सरकार है मेरे माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संज्ञान में ठेका मजदूरों के मामले को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ठेका मजदूरों को अधिक वेतन कैसे मिल इसको लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का कार्य किया जाएगा।
ठेका मजदूरों की यह है मांग
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदानों में लगभग 500 से 600 ठेका मजदूर कार्यरत हैं और इन ठेका मजदूरों को उच्च वेतनमान के अनुरूप 8 घंटे नौकरी का 1180 रुपए भुगतान किया जाना चाहिए या फिर एक केटेगरी का वेतन दिया जाना चाहिए, ठेका मजदूरों को मौलिक अधिकार, स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिए एवं सीएमपीएफ में प्रबंधन और ठेकेदार के माध्यम से राशि दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता है भूमिगत खदानों में कार्य करने वाले पांच से 600 मजदूरों में से केवल 200 मजदूरों को ही सीएमपीएफ का लाभ दिया जा रहा है उसमें भी कई तरह की विसंगतियां और त्रुटि है जिसकी वजह से कई माह से उसमें भी कोई सुधार नहीं हो पाया है इसको लेकर 22 दिनों से हड़ताल और 4 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल ठेका मजदूरों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को ठेका मजदूरों को अपनी मांगों को प्रबंधन तक पहुंचाने और प्रबंधन के माध्यम से बेहतर वेतन का भुगतान करने का आश्वासन ठेका मजदूरों को देने के बाद 4 दिनों से जारी कर्मी भूख हड़ताल के समाप्ति की घोषणा गुरुवार शाम को की गई है।
इनका कहना है
22 दिन से चल रही हड़ताल और 4 दिनों से हो रहे क्रमिक भूख हड़ताल में ठेका मजदूरों के साथ चर्चा करने के बाद नए ठेके में उनका वेतन वृद्धि करने का कार्य किया जाएगा जिस भी ठेकेदार के पास ठेका मजदूर कार्य करेगा वहां पर 20 दिन कार्य करना अनिवार्य रहेगा वेतन विसंगतियों को दूर करने का कार्य जल्द किया जाएगा। सीएमपीएफ में क्या त्रुटि है उस पर भी संज्ञान लिया जाए।
शोमेंद्रु कुंडू महाप्रबंधक वेकुलि पाथाखेड़ा