आम आदमी पार्टी ने बाबा साहब का 132 वां जन्म दिवस मनाया हर्षोल्लास के साथ

आम आदमी पार्टी ने बाबा साहब का 132 वां जन्म दिवस मनाया हर्षोल्लास के साथ

कुछ ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र को समाप्त करने पर पुरजोर कर रही है

सारनी।आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनका 132 वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का कार्य किया है।इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से त्रिरत्न बौद्ध विहार प्रबंधन के माध्यम से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर उनका हर्षवर्धन बढ़ाने का कार्य किया है।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विनोद जगताप ने उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की वजह से ही आज हमें स्वतंत्रता और अपने मूल अधिकार का ज्ञान हुआ है उन्होंने संविधान में सबको बराबरी का हक दिया है उनके संविधान का अध्ययन करना ही हमारा मूल उद्देश होना चाहिए उन्होंने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए भी कहा कि कुछ ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र को समाप्त करने पर पुरजोर कर रही है जिसका हर स्तर पर आम आदमी पार्टी विरोध करेगा। कार्यक्रम का आयोजन न्यू शॉपिंग सेंटर में संध्याकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ की माला पहनाकर और रात्रिकालीन रैली को जय स्तंभ चौक तक  शामिल हुए।पार्टी के लोकसभा प्रमुख बैतूल राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय सोनी की उपस्तिथि में पार्टी के अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार (राजा) वाईकर,जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया, नेता जितेंद्र देशमुख,विनोद जगताप,संतोष देशमुख,रमेश भूमरकर,प्रीतम भूमरकर,सुरेश जावलकर,थब्बीराम डोंगरे,कृष्णा मर्सकोले,सीमा मर्सकोले,राजेश बामने,संतोष मुजमुले, जीनत आलम,संतोष चौकीकर,रामकेश कवड़े एवम् अन्य साथियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Comment