तीन चौकीदारों को लोहा चोरी करते पकड़ा एक्स आर्मी के जवानों ने
पावर जेनरेटिंग के अधिकारियों को दी गई सूचना किया गया पुलिस के हवाले
सारनी।मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सीएपी पर लोहा चोरी होने का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है।सीएसपी से लोहे से भरे ट्रक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से रखे गए तीन युवक यह तीनों युवकों की जिम्मेदारी सुरक्षा व्यवस्था की थी लेकिन यह तीनों चौकीदार बैग में लोहा रखकर पिछले 10 दिनों से चोरी कर ले जाने का कार्य करें रहे थे।शनिवार को सुबह 7 बजे सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले एक्स आर्मी के जवानों के माध्यम से इन तीनों युवकों को रोक कर इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इनकी पीठ पर जो बैग रखा है उस बैग में मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी का चोरी का लोहा रखा हुआ है।इसकी सूचना मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी शिवमणि शर्मा को दी गई।शिवमणि शर्मा के माध्यम से इसकी जानकारी ए एन सिंह को दी गई और उसके बाद मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सुरक्षा विभाग के माध्यम से लिखा पढ़ी करके इन तीनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द करने का कार्य किया गया है।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से इन तीन युवकों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के काम पर रखकर इन्हीं के माध्यम से बैगो में भरकर लोहा बाहर पहुंचाने का गोरख धंधा तो नहीं कर रहा था। यह जांच का विषय बना हुआ है हालांकि मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की वर्ष 2014 में 62.5 मेगावाट की छोटी इकाई डिस्मेंटल हुई थी उसके बाद से पावर जेनरेटिंग कंपनी के लिए यह पेटी कांट्रेक्टर कुष्ठ रोग की तरह फैलता जा रहा है जिसका कोई उपचार मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं।मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का लाखों करोड़ों का लोहा एबीटाइप में सुरक्षित रखा हुआ है जबकि वह लोहा पूर्ण रूप से अवैध है उसके बाद भी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारी इस पेटी कांटेक्टर पर कार्रवाई करने से क्यों डर रहे है, यह जांच का विषय बना हुआ है।
इनका कहना है
सुरक्षा व्यवस्था में एक्स आर्मी के जवानों के माध्यम से इन तीनों युवकों को बैग में लोहा भरकर ले जाते देखा इनके पूछताछ करने पर पता चला कि वह 10 दिनों से लोहा चोरी करके ले जा रहे हैं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर लिखा पढ़ी करके तीनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
शिवमणि शर्मा सुरक्षा प्रभारी अधिकारी पावर जेनरेटिंग कंपनी सारनी