हनुमान जयंती के अवसर पर धर्म में हुआ संपूर्ण क्षेत्र जगह-जगह भंडारे तो कहीं शोभायात्रा का किया गया आयोजन
क्षेत्र की पुलिस रही चौकानी जगह-जगह रखा ध्यान
सारनी।हनुमान जयंती के पावन अवसर पर संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे तो कहीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया 2 दिन पूर्व कई स्थानों पर अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू कर दिया गया था गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद हवन पूजन और भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पर 24 घंटे का अखंड रामायण करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया उसके बाद छतरपुर चौक,रेस्क्यू हनुमान मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर,सीएचपी चार के हनुमान मंदिर प्रांगण,एसडीओपी कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे पुलिस भी संपूर्ण क्षेत्र की चौकशी करने में जुटी रही ताकि कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में ना।वही आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक की श्रीमती मंडलों में पहुंचकर मंजीरा और ढोलक का वितरण करने का कार्य करती रही।
11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का समापन
मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सीएचपी चार में 11 दिनों से अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा था 11 दिनों तक लगातार 24 घंटे अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ जिसका समापन हनुमान जयंती के पावन अवसर पर किया गया इस अवसर पर आयोजक समितियों के माध्यम से प्रभु श्री राम,सीता, लक्ष्मण,भरत,हनुमान की संपूर्ण झांकी का निर्माण करने का कार्य किया गया यह झांकी सीएसपी चार सहित कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण करने का कार्य करती नहीं सुबह 10 बजे तक हवन पूजन करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में ढाई हजार से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण करने का कार्य किया है। वही पंचमुखी हनुमान मंदिर में समाजसेवी तिरुपति एरुलू के माध्यम से 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ कराने के बाद गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर भंडारे का लाभ लेने का कार्य किया है।
पाथाखेड़ा के बस स्टॉप निकाली गई शोभायात्रा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के बस स्टॉप से संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रेम नगर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई डीजे के माध्यम से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में यहां पर उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह भी युवाओं के साथ अपने आप को शोभायात्रा में थिरकने से नहीं रोक पाए उन के माध्यम से शोभायात्रा में उपस्थित होकर युवाओं के हौसले को बढ़ाने का कार्य किया है।जिसकी युवाओं के बीच में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है बताया जाता है कि लगभग 2 घंटे मे शोभायात्रा पाथाखेड़ा बस स्टॉप से होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।