स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना किसकी पुण्य कार्य अर्जित करने से कम नहीं – किशोर बरदे

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना किसकी पुण्य कार्य अर्जित करने से कम नहीं – किशोर बरदे

870 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य

सारनी।मध्यवर्गीय और गरीब परिवारों को समय-समय पर इस तरह के सार्वजनिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए यह उद्गार नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे ने कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के पुराने बाजार में स्थित भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस के क्षेत्रीय जुमड़े भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि शासन के माध्यम से इस तरह का आयोजन करवाते रहते हैं लेकिन कई लोग होते हैं जो उपचार नहीं करवा पाते इस तरह मां वैष्णवी सेवा समिति के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी और डब्ल्यूसीएल अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में यह जो आयोजन किया गया है वह बहुत बेहतर है

इस आयोजन से 870 गरीब परिवार के लोगों को स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य में किस तरह का उपचार और किसी डॉक्टर से करवाना चाहिए इसका मार्गदर्शन उन्हें मिला है। मां वैष्णवी सेवा समिति के अध्यक्ष उपकार विश्वकर्मा,शिवा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया यह शिविर 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है इस शिविर में डॉ मनोज अग्रवाल,डॉक्टर रोहित सराते,डॉक्टर अंकित शर्मा,डॉक्टर प्रतिभा रघुवंशी,डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य डाक्टरों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य किया है। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने संपूर्ण क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने का कार्य किया है,उन्होंने बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से सामाजिक सरोकार को लेकर हमेशा इस तरह के आयोजन आयोजित करती रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में उपकार विश्वकर्मा,शिवा गुप्ता, डॉ कैलाश मालवी, पंडित आलोक मिश्रा,डॉ कन्हैया नागले,सियाराम महलबंसी,अजय कुमार सूर्यवंशी,विक्की दादडे, पंकज नागले,रोहित नागले,सुखराम वर्मा, हर्षवर्धन,राहुल,गौतम, सुनील मसकोले,उज्जवला पांसे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

Leave a Comment