महेश्वर धाम तीर्थ यात्रा की शुरुआत होगी मुलतापी से

महेश्वर धाम तीर्थ यात्रा की शुरुआत होगी मुलतापी से

यात्रा में सारनी,घोड़ाडोंगरी,शाहपुर,भौरा,पाढर,आमला आठनेर,हिडली, चिचोली, मुलताई,बैतूल,खेड़ी,भीमपुर,नंदा

सारनी।हैह्यय छत्रिय  कलचुरी कलार वंश समाज वंश के आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु की पुण्य धर्मस्थली महेश्वर धाम की यात्रा बैतूल जिले के हैहय छत्रिय कल्चुरी कलार समाज जिला बैतूल युवा कलचुरी कलार समाज संगठन के तत्वाधान द्वारा 10 फरवरी  को निकाली जाएगी।कार्यक्रम की तैयारी में जुटी समाज के जितेंद्र मालवीय ने बताया कि यात्रा का मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई से प्रातः 9 बजे किया जाएगा जहां से सभी तीर्थ यात्री मा ताप्ती का जल लेकर यात्रा की शुरुआत करेंगे।यात्रा जिले के सभी नगर व ग्राम होती हुई महेश्वर  पहुंचेगी यात्रा में समस्त बैतूल जिला कलार समाज के सर्वजाती बंधु सम्मिलित होंगे यात्रा में सारनी,घोड़ाडोंगरी,शाहपुर,भौरा,पाढर,आमला आठनेर,हिडली, चिचोली, मुलताई,बैतूल,खेड़ी,भीमपुर,नंदा जैसे सभी नगर व ग्राम से बड़ी संख्या में इस तीर्थ यात्रा में लोग सम्मिलित होकर यात्रा पूर्ण करेंगे।भगवान सहस्त्रबाहु पर बनी साउथ फिल्म के डायरेक्टर व मुख्य कलाकार यात्रा प्रारंभ में प्रसिद्ध डायरेक्टर मुकेश चौकसे साउथ के बड़े फिल्म स्टार सुमन तलवार व फिल्म अभिनेत्री प्रीति चौकसे यात्रा प्रारंभ में उपस्थित रहेंगे।वहीं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महेश्वर धाम आरती फिल्म शूट किया जाएगा,महेश्वर धाम यात्रा का समापन महेश्वर धाम में राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु के समक्ष महा आरती व अभिषेक कर पूर्ण कि जाएगी।श्री मालवीय ने समाज के जिले के 10 ब्लॉक में रहने वाले लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।

Leave a Comment