आर्थिक स्थिति कमजोर एमबीबीएस पढ़ाई करने का लक्ष्य रखा कोमल ने
सीबीएससी 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित
सारनी।सीबीएसई कक्षा बारहवीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है केंद्र विद्यालय सारनी में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करने का कार्य किया है।केन्द्रीय विद्यालय सारनी की छात्रा कोमल विलास चौधरी ने कक्षा 12 वी मे जीवविज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला मे टॉपर रहते हुए उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया है।छात्रा की इस गौरवमई उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य समेत शिक्षक,शिक्षिकाओं,सहपाठीयो एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों ने छात्रा को इस गौरवमई उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की है।छात्रा कोमल ने बताया की वह एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती है,लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं होने से लक्ष्य प्राप्ति मे थोड़ा कठिनाई महसूस होगी फिर भी निरंतर प्रयास करुंगी अगर शासकीय योजनाओं का लाभ उच्चशीक्षा के लिए मिला तो निश्चीत रुप से लक्ष्य प्राप्त करुंगी।केंद्र विद्यालय की छात्रा कोमल विलास चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय शालेय शिक्षक,शिक्षिकाओं व बड़े पिता शिक्षक सुनिल चौधरी,शिक्षक अली के मार्गदर्शन के साथ ही माता सुनंदा चौधरी को दीया है।बताया की मां द्वारा पार्लर की छोटी दुकान का संचालन करते हुए घरेलू कार्यों की जिम्मेदारी उन्होने कभी मुझ पर नही डालते हुए दुकान संचालन के साथ ही घरेलू कार्यों की जिम्मेदारी अपने कंधो पर उठाकर मुझे अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के चलते ही आज मैं यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकी हू।