साहू समाज का जिले ही नही पूरे प्रदेश में अग्रणी योगदान रहा – डा० योगेश पंडाग्रे
साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाया गया
सारनी। साहू समाज समिति सारनी के तत्वावधान में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन सुपर एफ शिव मंदिर वृद्ध आश्रम के सामने सारनी में आयोजित की गयी।साहू समाज समिति सारनी के अध्यक्ष लखन साहू ने बताया कि इस समारोह में अतिथि के रूप में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, शहर इकाई जिलाध्यक्ष गोपाल साहू,ग्रामीण इकाई जिलाध्यक्ष अजय जीतपुरे,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,पीजे शर्मा,नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार,किरण झरबड़े,मीना ददन सिंह,छाया अतुलकर उपस्थित थे।इस अवसर पर आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे साहू समाज की भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती को धूमधाम बनाए जाने पर सभी सामाजिक बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहू समाज पूरे जिले में बहुल मात्रा में है इनकी एकजुटता एवं सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने में साहू समाज का जिले ही नही प्रदेश मे अग्रणी योगदान रहा है एवं साहू समाज सारनी के अध्यक्ष लखन साहू एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं उन्होंने कर्मा जयंती धूमधाम से मना कर समाज को एक धागे में पिरोने का काम किया। साहू समाज समिति सारनी के अध्यक्ष लखन साहू ने बताया कि इस अवसर पर भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के अलावा समाज के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त लोगों का सम्मान, समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान,सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।