जिला जेल बैतूल को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट अवार्ड
बैतूल।जिला जेल बैतूल में इन्फिनिटी सर्टिफिकेशन सर्विसेज भोपाल की डायरेक्टर हेमलता शर्मा द्वारा प्रदेश की प्राचीनतम जेल जिला जेल बैतूल को उत्कृष्ट प्रबंधन एवं बंदी स्वास्थ्य के मापदण्डों पर आईएसओ सर्टिफिकेट क्यूएमएस 9001:2015, ईएसएस 14001:2015 एवं ओएचएसएमएस 45001:2018 अवार्ड प्रदाय किया गया।इस अवसर पर 26 जनवरी 2023 गणवतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय झांकी प्रदर्शन में जेल की झांकी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने के फलस्वरूप महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं जेल मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार झांकी में सराहनीय कार्य करने वाले उप अधीक्षक योगेन्द्र पमार,प्रहरी केशव प्रसाद चौरे, विपिन पंजाबी, राहुल पटेल, जितेन्द्र उइके, अभिलाषा ठाकुर, जितेन्द्र रघुवंशी एवं अभय सरकार को पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं पदेन जेल अधीक्षक एसपी मंडराह, जेल चिकित्सक डॉ.राज पाण्डेय,उप जेल अधीक्षक योगेन्द्र पमार सहित जेल के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला जिले के शिक्षक हरीसिंह लोधी द्वारा किया गया।