कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं स्कूल समय पर पेट्रोलिग बढ़ाने का आश्वासन दिया सारनी एसडीओपी ने

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं स्कूल समय पर पेट्रोलिग बढ़ाने का आश्वासन दिया सारनी एसडीओपी ने

जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने निकाली भड़ास

सारनी।लंबे अरसे के बाद जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है इसका जायजा लेने का काम किया गया।पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश के बाद रविवार को सारनी के श्रम कल्याण भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में थाना सारनी के अंतर्गत श्रम कल्याण केंद्र में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें अनु विभागीय अधिकारी पुलिस रोशन जैन,थाना प्रभारी सारनी,अरविंद कुमरे एवं नायब तहसीलदार सारनी संतोष पथोरिया, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा दिलीप यादव,उप निरीक्षक सुनील गौर एव थाना सारनी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,व्यापारी गण , गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन के माध्यम से  पुलिस कार्यों से संबंधित जानकारी दी गई।साथ ही साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक व्यवस्था तथा यातायात नियमों का पालन कड़ाई के साथ करवाने में जनप्रतिनिधि और स्थानी लोगों की सहयोग की भी बात की।जनसंवाद में उपस्थित समस्त नागरिकों से सुझाव प्राप्त किए गए जिन्होंने अवगत कराया की शॉपिंग सेंटर सारनी एवं शोभापुर पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस की ड्यूटी लगाई जावे, स्कूल लगने एवं स्कूल छूटने के समय पर पुलिस की पेट्रोलिंग स्कूल के आसपास हो नगर के मुख्य मार्ग चौराहा एवं मुख्य स्थान में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जावे,कम उम्र के बच्चों के मोटर साइकिल चलाने पर पाबंदी हो उनकी स्पीड पर रोक लगाई जावे, सलैया से सारनी तक मेनरोड के किनारे पर भारी वाहन पार्क होते हैं इन्हें व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग कराया जावे, अवैध गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाया जाए,थाने एवं चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल हो, स्कूली बच्चों को मोटिवेशन के लिए स्कूल में भी पुलिस संवाद किया जावे। इन सुझावों पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जनसंवाद में आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अजय सोनी के माध्यम से क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैधगतिविधियों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों को देने का कार्य किया गया साथ ही उन्होंने यह भी स्मरण दिलाया कि पाथाखेड़ा चौकी में ज्यादातर पुलिस के जवान शराब के नशे में रात 8 बजे के बाद घुत रहते हैं जिसकी वजह से पाथाखेड़ा के बजरंग कॉलोनी में निवास करने वाले एक युवक की पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत भी हो गई इस तरह की घटना की पुनर्वती ना हो इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जनसंवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और क्षेत्र के व्यापारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment