पत्रकारों की लिखनी में निखार के लिए संघ करेगा सेमिनार का आयोजन -भागवत द्विवेदी

पत्रकारों की लिखनी में निखार के लिए संघ करेगा सेमिनार का आयोजन -भागवत द्विवेदी

पत्रकारों से जुड़ी समस्या का निराकरण संगठन का प्रथम दायित्व

भोपाल। संपूर्ण प्रदेश में पत्रकारों से संबंधित कई संगठन कार्यरत है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संपूर्ण प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने और शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने में परचम लहराता दिखाई दे रहा है यह बात राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी ने व्यक्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारत में संगठन बेहतर कार्य करता दिखाई दे रहा है लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश स्तर पर संगठन बेहतरीन स्थिति में पहुंचता दिखाई दे रहा है,उन्होंने कहा है कि जो पत्रकार कारपोरेट जगत के अखबारों की एजेंसी लेकर लंबे समय से उनकी सेवा करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों को कारपोरेट जगत के अखबारों के माध्यम से वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए साथ ही पत्रकारों की अधिमंता और शासन के माध्यम से मिलने वाले कई सुविधा के संबंध में विस्तृत पूर्वक चर्चा करने का कार्य श्री द्विवेदी के माध्यम से किया गया।

नई टीम ऊर्जावान और ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले पदाधिकारी

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की नई टीम का गठन किया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर ऋषिकेश त्रिपाठी,प्रदेश महामंत्री पद पर नरेश पांडे,प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्शन के साथ राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी के कुशल प्रतिनिधित्व की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले संवाददाताओं को संगठन में जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को प्रदेश स्तर पर नया मुकाम और निखार पन लाने का कार्य किया जा रहा है, निश्चित तौर से इससे संगठन को मजबूती मिलने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से पत्रकारिता करने वाले युवा और पत्रकारों की टोली राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत को एक नए मुकाम पर पहुंचने का काम करेगी। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री द्विवेदी ने कहा कि जल्दी ही संपूर्ण प्रदेश का भ्रमण का एक मैप तैयार करके शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों से रूबरू होने का कार्य किया जाएगा साथ ही पत्रकारों की लिखने में निखार हो और तकनीकी ज्ञान इन्हीं मिले इसको लेकर एक दिन से लेकर एक सप्ताह तक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और इस सेमिनार में प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के प्रतिष्ठित पत्रकारों को आमंत्रित करके लिखनी में किस तरह का निखार लाया जा सकता है इस पर पहल करने का कार्य किया जाएगा। जिससे संगठन में पत्रकार अधिक मात्रा में जुड़ेंगे और उनकी समस्या का निराकरण भी प्रदेश स्तर पर करने का कार्य किया जाएगा।

परिवर्तन संसार का सबसे बड़ा नियम

राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत को पुराने कार्यकर्ता पदाधिकारी के माध्यम से पहुंचने का कार्य किया है और वर्तमान समय में कर भी रहे हैं लेकिन कई ऐसे साथी हैं जिन्होंने बिना पद पर रहकर संघ का कार्य कर रहे हैं और कई ऐसे साथी हैं जिन्हें दूसरे कार्यों का पदभार सौपा गया है संगठन में कसाव नयापन लाने के लिए समय-समय पर परिवर्तन किया जाता रहा है लेकिन जिन लोगों ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान और मुकाम देने का काम किया है ऐसे संघर्षशील कार्यकर्ता और पदाधिकारी का संगठन हमेशा सम्मान करने का कार्य करेगा।

Leave a Comment