




बुधवार को सतपुड़ा जलाशय के पाच गेट दो-दो फीट पर खुला लगातार हो रही है बारिश
छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में जमकर हो रही बारिश
सारनी।मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सतपुड़ा जलाशय के 14 में से पांच गेट दो-दो फिट बुधवार को खोले गए दो फीट पानी जलाशय से छोड़े जाने की वजह से पर सेकंड आठ हजार क्युसेक पानी जलाशय से छोड़ने का कार्य किया जा रहा है।24 घंटे में 15 एम एम पानी दर्ज करने का काम किया गया। जबकि 16 जून से लेकर 16 जुलाई तक संपूर्ण क्षेत्र में 515 एम एम पानी गिर चुका है। रुक रुक कर
हो रही बारिश की वजह से सतपुड़ा जलाशय के गेट को कम ज्यादा किए जाने का कार्य बारिश के ऊपर निर्भर किया जा सकता है बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में पानी का सिस्टम काम कर रहे हैं जिसकी वजह से प्रदेश के 25 से 40 जिलों में लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी है जिसमें बैतूल जिला भी शामिल है बैतूल जिले में एलो अलर्ट मौसम विभाग के माध्यम से घोषित किया गया है। लगातार हो रही बारिश और जलाशय के गेट खुले होने की वजह से कई गांव में पानी घुसने का समाचार भी मिल रहा है जिन नदियों पर पुल पुलिया सेतु का निर्माण नहीं हुआ है वहां पर कोटवार पटवारी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।