




भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) कि दूसरे दिन भी हड़ताल जारी
आरएलसी सेटलमेंट तोड़ने पर एसडीएम ने प्रबंधन पर दी कार्रवाई की चेतावनी
सारनी।वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदानों में काम करने वाले मजदूरों की 19 जटिल समस्याओं का निराकरण न होने के कारण मंगलवार से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के माध्यम से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। बुधवार को दूसरे दिन भी बीएमएस यूनियन का कार्मिक भूख हड़ताल का दौर जाएगा बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर शुभम बारंगे,गंगाराम यदुवंशी,कालीचरण लोहार,रवि गौतम बैठे हैं।यदि दो से तीन दिन में बीएमएस यूनियन की मांगो को नहीं माना जाता है तो वह आमरणसन करने की तैयारी में जुट चुके हैं।भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के एरिया महामंत्री प्रमोद सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष यासीन खान, वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानिक प्रबंधक को बीएमएस यूनियन के माध्यम से पत्र क्रमांक भा.को.ख. म. सध/पाथा/2025/045, दिनांक 11 अप्रैल 2025/(फार्म-एल) (रूल -71) के तहत 19 समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र व्यवहार और ज्ञापन देने का काम किया गया था लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया 4 जून को आरएलसी भोपाल के समक्ष सेटलमेंट हुआ लेकिन अभी तक डब्ल्यूसीएल प्रबंधन के माध्यम से कामगारों की समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया वह समस्या जस की तस बनी हुई है ऐसी स्थिति को देखते हुए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने 72 घंटे के भीतर आरएलसी के समक्ष हुए सेटलमेंट का क्रियान्वयन में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा नहीं किए जाने के उपरांत मंगलवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है।बीएमएस यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि जब तक श्रमिक संगठन की 19 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक बीएमएस यूनियन अनिश्चित हड़ताल पर डटे रहेगी।
शाहपुर एसडीएम ने मामले में लिया संज्ञा
मंगलवार से महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे बीएमएस यूनियन के प्रमोद सिंह से एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह के माध्यम से बुधवार को चर्चा की गई और चर्चा करने पर बीएमएस के नेता के माध्यम से बताया गया कि आरएलसी के सेटलमेंट को पाथाखेड़ा प्रबंधन के माध्यम से मानने से इनकार कर दिया है। जिस पर उन्होंने कहा कि आप प्रबंधन के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं आरएलसी का सेटलमेंट ना मानने पर एसडीएम के माध्यम से घोड़ाडोगरी तहसीलदार संतोष पथोरिया को भूख हड़ताल स्थल पर एसडीएम के माध्यम से भेजकर प्रबंधन और यूनियन के बीच सेतु का काम करने की बात कही है यदि आरएलसी के सेटलमेंट को प्रबंधन ने मानने से इनकार किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी उनके माध्यम से दिया गया है।
बीएमएस यूनियन की यह है मांगे
क्षेत्रीय प्रबंधन को 19 सूत्रों का ज्ञापन देने और सेटलमेंट करवाने के बाद भी उनके माध्यम से मजदूरों की मांगों को नजरअंदाज किया गया है जिसको लेकर बीएमएस यूनियन के माध्यम से मंगलवार से कार्मिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। यूनियन की मांगों में
01. सीबीसी की गाइडलाइन का पालन करने करते हुए क्षेत्र के सभी सेंसिटिव पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए
2. क्षेत्र में पूर्व की भांति सभी चेक पोस्ट शुरू किया जाए तथा डबल सुरक्षा प्रहरी रखे जाएं
3. सभी कॉलोनीयों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए
4. महाप्रबंधक कार्यालय में चल रहे रिपेयरिंग कार्य एवं पेविग ब्लॉक गुणवत्ताहीन है सुधार करवाया जाए
5. क्षेत्र में हो रहे समस्त सिविल कार्यों के बिलों का भुगतान सभी वेलफेयर सदस्यों की सहमति के बिना ना किया जाए
6. क्षेत्र की सभी इकाई (खदानों) पर जनरल मजदूर या ठेका मजदूर को बगैर प्रशिक्षण के बारूद या टिंबर का कार्य नहीं दिया दिया जाए
7. तवा 3 खदान में 30 दिन सुरक्षा पहरी उपलब्ध कराई जाए
8. कामगारों को उनके पद नाम वाले कार्यों में ही दिया जाए जैसे छतरपुर वन और तवा टू
9. तवा टू खदान में वेट ब्रिज चौकी सेंसिटिव पोस्ट है वहां कई वर्षों से जनरल मजदूर से कार्य करवाया जा रहा है लिपिक को नियुक्त किया जाए
10. आई ट्रिपल सी में तीनों पारियों में सातों दिन ड्यूटी लगाई जाए
11. 2020-21 में एनसीडब्ल्यूए 10 में सेवानिवृत हो चुके कामगार एवं कर्मचारियों तथा एनसीडब्ल्यूए 11 में सेवानिवृत हो चुके कामगार एवं कर्मचारियों को पेंशन रिवीजन का भुगतान किया जाए
12. क्षेत्र की सभी खदानों में तीनों पालियां से अधिक पालिया चलाई जा रही है जिससे ब्रेन हेमरेज,हार्ट अटैक,लकवा आदि बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं सभी खदानों में 8-4,4-12, और 12-8 की पाली ही चलाई जाए।
13. अंडरग्राउंड के व्यक्तियों को अस्थाई रूप से स्टोर में लगाकर पदोन्नति दी गई है तत्काल निरस्त की जाए
14. तवा टू खान में सैंपलिंग मजदूर के पद पर चयन किया कामगार के चयन निरस्त करते हुए पात्रता रखने वाले कामगार का चयन किया जाए।
15. क्षेत्र में जो कामगार जिस कार्य को कर रहे हैं उन्हें इस पद पर पदोन्नति दी जाए छतरपुर वन के सुखदेव पाटिल,ओमकार शुक्ला को ग्रेड बी में पदोन्नति किया जाए सुखदेव पाटिल कई वर्षों से अकाउंट का कार्य कर रहे हैं ओमकार शुक्ला टेलीफोन ऑपरेटर का कार्य कर रहे हैं उनकी पदोन्नति निरस्त की जाए।
16. क्षेत्रीय चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सा एवं ईसीजी मशीन सभी ब्लड टेस्ट करने वालों के उपकरण एवं आईसीयू रूम की व्यवस्था कराई जाए।
17. क्षेत्रीय चिकित्सालय के मरच्यूरी रूम में डीप फ्रीजर की व्यवस्था की जाए
18. रोड सेल में चल रहे अवैध कार्य पर रोक लगाई जाए
19. क्षेत्र की सभी इकाइयों पर अनसेफ प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाए जैसी मांगों को पूरा न किए जाने के कारण मंगलवार से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस के माध्यम से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। जिससे प्रबंधन के बीच में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।