




महिन्दर मिसिर स्मृति एवं कजरी बिरहा समारोह का दो दिवसीय कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में आयोजन
19,20 जुलाई को शाम 7 बजे अंबेडकर भवन न्यू मार्केट पाथाखेड़ा में होगा आयोजन
सारनी। भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृत परिषद के तत्वाधान में दो दिवसी महिन्दर मिसिर स्मृति एवं कजरी बिरहा समारोह का आयोजन पाथाखेड़ा के अंबेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा। भोजपुरी साहित्य अकादमी निदेशक डॉ.पूजा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 और 20 जुलाई को यह कार्यक्रम शाम सात बजे पाथाखेड़ा के अंबेडकर भवन न्यू मार्केट में आयोजित होगा जिसमें 19 जुलाई को शाम 7 बजे सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव (सत्यश्री) एवं साथी भोपाल महिन्दर मिसिर की रचनाओं पर केंद्रित संगीत की प्रस्तुति देने का काम करेंगे, साथी बाबा मठारदेव संस्कृति ग्रुप बी.एस इंटरप्राइजेज सारनी भोजपुरी रचनाओं पर केंद्रित संगीत की प्रस्तुति देगी जबकि 20 जुलाई को रंजना झा एवं साथी बिहार के पटना से कजरी बिरहा एवं केंद्रीय रचनाओं की संगीत की प्रस्तुति देने का काम करेंगे साथ मे सवेरा कला केंद्र एवं साथीओ द्वारा बिहार के पटना कजरी एवं भोजपुरी रचना पर केंद्रित नृत्य की प्रस्तुति देने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति कार्य मंत्रालय दुर्गादास उइके, विशेष अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर राज्य मंत्री का दर्जा,मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख,घोड़ाडोगरी विधायक गंगा सज्जन सिग उइके के अलावा भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे और उपाध्यक्ष जगदीश पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी क्षेत्र वासियों से की है।