रानीपुर के हाई स्कूल को अपग्रेड किए जाने की हो रही मांग

रानीपुर के हाई स्कूल को अपग्रेड किए जाने की हो रही मांग

कक्षा दसवीं तक हो रही पढ़ाई कक्षा 12वीं की क्लास शुरू करने की जनप्रीनिधि कर रहे बात

सारनी। रानीपुर हाई स्कूल को अपग्रेड कर उसे उन्नयन करने की मांग लंबे समय से की जा रही है कक्षा दसवीं तक संचालित हो रहे इस विद्यालय को कक्षा 12वीं तक किए जाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से की जा चुकी है। जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर रानीपुर हाई हाई स्कूल को हाई सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किए जाने को लेकर पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन विद्यालय को अपग्रेड नहीं किया जा रहा है।जिसकी वजह से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ऐसा नहीं है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी ना हो स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जनपद पंचायत की सदस्य मोनिका डॉ. बीडी सिनोटिया,सरपंच,पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शासकीय हाई स्कूल रानीपुर को अपग्रेड कर कक्षा 12वीं तक शुरू किए जाने की बात कही है संस्था का डाईस कोड 23350700508 है यदि यह हाई स्कूल अपग्रेड होकर कक्षा 12वीं तक संचालित होता है तो चिकली आमढाना, खमाल पुर,अंक बाढी घोड़ा वाढी, कुही हीरावाडी, मायावनी जांगड़ा महकर सहित दर्जनों गांव से अधिक बच्चे इस स्कूल में शिक्षा के लिए जाती है। ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक इस विद्यालय में लगभग 15 सौ विद्यार्थी अध्यनरत है कक्षा दसवीं के विद्यालय को कक्षा बारहवीं में उन्नयन करने का अर्थ है, विद्यालय को 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए अपग्रेड करना।

Leave a Comment