




264 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का किया गया भूमि पूजन
भारत की बहू बेटियों को यदि पाकिस्तान ने देखा तो घर में घुसकर मारेंगे – डॉ.मोहन यादव
45 हजार से अधिक महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर रही उपस्थित
।। प्रमोद गुप्ता ।।

सारनी। 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला के पति को गोली मार दिया गया और जब उसने कहा कि मुझे भी गोली मार दो तो आतंकवादी ने कहा कि तुम अपने मोदी को जाकर बोलो हमने तुम्हें उसे बोलने के लिए छोड़ा है यह उद्गार प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के माध्यम से महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के हवाई पट्टी पर स्व.सहायता समूह का सम्मेलन एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनो के बीच में अब तक 36 हजार करोड रुपए की राशि का वितरण किया जा चुका है,उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि पहले लाडली बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिला करता था जो बढ़कर अब 1250 रुपए हो गए हैं। 5 वर्ष के भीतर इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा,उन्होंने व्यंग्यात्मक तरीके से कांग्रेस को कहा कि उनका कहना है कि प्रदेश की लाडली बहनों को भाजपा की सरकार पैसा नहीं दे रही है।जबकि ऐसा नहीं प्रत्येक एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों के प्रति माह 1250 रुपए की राशि आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्व. सहायता समूह के माध्यम से ऊनी एवं रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री लगाने का काम किया जा रहा है जिसमें फैक्ट्री मालिक बहनों को आठ हजार देगी और सरकार पांच हजार रुपए देगी इस तरह एक एसी रूम में बैठकर बहनों को 13 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा और एक स्थान पर बैठकर कपड़े सिलाई करने का कार्य करना है। उन्होंने अपने उद्बोधन में पाकिस्तान को
चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत की मां बहनों के सिंदूर पर कोई तिरछी नजर रखेगा तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे सबक सिखाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो या ब्राह्मी स्ट्राइक हो यह डंकी की चोट पर केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार के माध्यम से किया गया है। उन्होंने अपने आम सभा में बाबा मठारदेव की नगरी सारनी के सौंदर्य की तारीफ करने का कार्य किया है। प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महारानी अहिल्याबाई होलकर रानी दुर्गावती और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के संबंध में भी विस्तार पूर्वक उपस्थित जन समुदाय के सामने उनकी शौर्य गाथा को बखान करने का कार्य किया। जबकि अमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने स्वागत भाषण में अहिल्याबाई होलकर के 300सौ वी जन्म शताब्दी पर देश दुनिया में महिलाओं को सशक्तिकरण बनाए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृति संस्कार और मंदिरों का निर्माण के साथ-साथ भारत की जीडीपी पर भी अपना विशेष ध्यान दे रहा है उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत जीडीपी के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है जो अपने आप में एक उपलब्धि से काम नहीं है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में एनसीआर की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में मेट्रो का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना जो 2047 तक भारत को सक्षम और समृद्ध बनाना है उसे और कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब मुख्यमंत्री का पदभार संभालने का कार्य डॉक्टर मोहन यादव ने किया था तब ऐसी संभावना लग नहीं रही थी कि प्रदेश बेहतर विकास करेगा लेकिन डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार प्रदेश विकास और रोजगार को लेकर उन्नत की दिशा में अपना कदम रख रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के माध्यम से जिले में 15 सड़कों की सौगात दी है जिसमें भोपाली मंदिर तक पहुंचाने का मार्ग और रामली मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली है। आमला क्षेत्र जो काफी ऊंचाई में है इसका भू-जल लगातार काम होते जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के माध्यम से तीन बेराज की स्वीकृति दी है
उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री को आश्वासन देने का कार्य किया है की बारिश के एक-एक बूंद पानी का सदुपयोग किया जाएगा साथ ही उन्होंने सारनी के ताप विद्युत गृह की जो इकाई है उसमें जो परेशानी थी उसे दूर करके नए पावर प्लांट की स्थापना जल्द किए जाने की बात कही है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अलावा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल,केंद्रीय मंत्री एवं बैतूल के सांसद दुर्गादास उइके, आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,घोड़ाडोगरी विधायक गंगा उइके,मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान ,जन आशीर्वाद परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर,जिला जनपद अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मंच पर उपस्थित रहे।
जनदर्शन कार्यक्रम के तहत किया गया सड़क शो
प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन जैसे ही हुआ सर्वप्रथम खुली जीत में उन्हें बैठ कर काली माई मंदिर ले जाया गया उसके बाद काली माई मंदिर से लेते हुए शोभापुर कॉलोनी के विभिन्न नगरों में उनका स्वागत स्व. सहायता समूह के द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला स्व. सहायता समूह की पदाधिकारी के अलावा आम जनमानस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने गर्म जोशी के साथ किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल महिला जनमानस और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पांच लाडली लाख पति बहनों को किया सम्मानित
स्व सहायता समूह की पांच लखपति बहनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य किया है कार्यक्रम शुरू होने से पहले उनके द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया फिर कार्यक्रम में आई बड़ी संख्या में महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के माध्यम से किया गया जिसे देखकर महिलाएं भाऊक हो गई। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कार्यक्रम स्थल सहित 5 किलोमीटर की रेंज में किए गए थे।