




आमला विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास मेरी पहली प्राथमिकता – डॉ योगेश पंडाग्रे
7 करोड़ 12 लाख 750 रुपए की लागत से बनेंगे तीन मार्ग 20 गांव को मिलेगा लाभ
सारनी। आमला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐसे गांव जहां पर आजादी से लेकर अभी तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया था इन गांव में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से अर्थक प्रयास करके इन बिन सड़क के गांव में सड़क पहुंचने का कार्य किया है। आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.पंडाग्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी कि आमला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुलारा से जाजबोडी,छुरी से मायावनी, केरिया से भोपाली अंबामाई मार्ग वर्तमान समय में भी कच्चा है और लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं इन तीनों मार्गों को वर्ष 2024 में स्वीकृत करने का कार्य किया है। जल्द ही इन तीनों स्थानों के सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताएं की संपूर्ण जिले के लिए भोपाली आस्था का केंद्र है और भोपाली मंदिर पहुंच मार्ग पर श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए काफी परेशानी होती थी अंबा माई केरिया से होते हुए भोपाली पहुंच मार्ग अब सुलभ और आसान हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सारनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जाजबोडी से दुलारा जिसकी दो किलोमीटर दूरी है और यह मार्ग कच्चा है इस मार्ग के निर्माण पर 2 करोड़ 57 लाख 71 हजार रुपए की लागत से सड़क का निर्माण होगा,वही छुरी से मायावनी पहुंच मार्ग 2:45 किलोमीटर का है और इस सड़क के निर्माण में 2 करोड़ 30 लाख 10 हजार की लागत आएगी, उन्होंने बताया कि केरिया से भोपाली अंबा माई पहुंच मार्ग लगभग सवा दो किलोमीटर का है और इस मार्ग के निर्माण में 3 करोड़ 39 लाख 59 हजार रुपए का खर्च
आएगा इस मार्ग की स्वीकृति हो चुकी है तीनों मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा तीनों मार्ग के निर्माण कार्य में 7 करोड़ 12 लाख 750 रुपए का खर्च होगा और यह मार्ग आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे की देखरेख में निर्माण किया जाएगा साथ ही इसकी गुणवत्ता में किसी भी तरह का कोई समझौता करने का कार्य नहीं किया जाएगा।
दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सारनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने जानकारी देते हुए बताया की बोरी से होकर भोपाली और बगडोना जाने वाले लोगों को अब राहत होगी क्योंकि जाजबोडी से दुलारा का जो मार्ग है वह निर्माण हो जाएगा और वह आवागमन के लिए बेहतर होगा इस मार्ग के निर्माण कार्य में भले ही 78 वर्ष का समय लगा है। लेकिन इस मार्ग से जुड़े ग्रामीणों के चेहरे पर अब मुस्कुराहट दिखाई दे रही है, उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में इन तीनों क्षेत्र के सड़क निर्माण की रूपरेखा तैयार करवा ली गई थी जिसकी निविदा अब निकली है और निविदा निकालने के बाद यह कार्य लगभग बारिश शुरू होने से पहले पूर्ण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ताकि बारिश के समय में भोपाली मायावनी केरिया से भोपाली आवा गमन करने में ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी सबसे बड़ी परेशानी का जो कारण था वह बोरी के तरफ से आने वाले यात्रियों को अब बगडोना पहुंचने में राहत होगी अब उन्हें सारनी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वह अब बाकूड से सीधा बगडोना 10 किलोमीटर का सफर काम करके पहुंच सकते हैं।