




डब्ल्यूसीएल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के पुत्र का म्यूजिक एल्बम हुआ रिलीज
बॉलीवुड का उभरता सितारा लोकेश साहू को संपूर्ण जिले से मिल रही बधाई साहू समाज में उत्सव का माहौल
सारनी। कोयलांचल क्षेत्र की उपनगर शोभापुर में निवास करने वाले एवं डब्ल्यू सी एल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बेटे ने बॉलीवुड में अपना कदम जमाना शुरू कर लिया है जो संपूर्ण कोयलांचल क्षेत्र के अलावा जिले के लिए कुतूहल का विषय बना हुआ है। साथी सेवानिवृत हुए कोयला कर्मचारियों के पुत्र की एल्बम हाले दिल रिलीज होने पर संपूर्ण जिले के लोगों के माध्यम से उन्हें बधाई देने का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की
भूमिगत खदान में काम करने वाले धनराज साहू के पुत्र लोकेश साहू के माध्यम से पिछले दो वर्षों से मुंबई में निवास करके वालीवुड में अपने कदम को जमाने का कार्य कर रहे हैं जिन्हें अब सफलता भी मिलते दिखाई दे रही है। सूत्रों की माने तो लोकेश साहू ट्रेडिंग में चल रहें हैं।बहुत सारे बॉलीवुड सेलिब्रेटी के साथ श्री साहू को देखा जा रहा हैं।जल्द ही बॉलीवुड में लोकेश साहू अपनी पहली मूवी करने जा रहें हैं। अभी तो फिलहाल म्यूजिक एल्बम रिलीज किया गया हैं जो की चर्चा का विषय बना हुआ हैं।युवा उद्यमी लोकेश साहू और मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की भतीजी मृदुला श्रीवास्तव का म्यूजिक एल्बम रिलीज हो गया हैं। हाले दिल कैसे सुनाऊं उसे यह सॉन्ग युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर भी होता दिखाई दे रहा है। जीत के रिलीज होने से पहले ही लोकेश साहू की फोटो वीडियो वायरल हो गयी हैं।बॉलीवुड थीम्स के प्रोडूसर प्रवीण चंद्रा एवं 200 से ज्यादा एड फ़िल्म बनाने वाले राहुल कपूर इसके डायरेक्टर हैं।लोकेश साहू धनाराम साहू के पुत्र हैं,जो की विगत 2 साल से मुंबई में रह रहें हैं।इसके बाद जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगे।बॉलीवुड में आने से पहले ही सोशल मिडिया पर श्री साहू वायरल हो गए हैं।म्यूजिक एल्बम का हर एक गाना अपने आप में खास है।जादूई आवाज के साथ हर ट्रैक कहानी को और खूबसूरत बनाता है और अपने साथ इमोशंस को जोड़ती है।