संगीतमय श्री राम कथा की तैयारी युद्ध स्तर पर

संगीतमय श्री राम कथा की तैयारी युद्ध स्तर पर

4 से 12 अप्रैल तक ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पंचमुखी हनुमान दद्दा दरबार स्थल पर होगा आयोजन

सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय संगीत में श्रीराम कथा का आयोजन अंतिम चरण में चल रहा है। संगीत में श्री राम कथा का आयोजन जय बजरंग सेवा समिति और समस्त ग्रामवासी सलैया के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। संगीतमय श्री राम कथा का वचन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर मानस कथा वाचक सुश्री प्रीति रामायणी के मुखाग्रह बिंदु से आयोजित किया जाएगा। आयोजक समिति के एकराज यादव सहित अन्य पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह कलश यात्रा ग्राम पंचायत सलैया के विभिन्न वार्डों से भ्रमण करने के बाद पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।जबकि प्रतिदिन दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 4 से 12 अप्रैल 9 दिनों तक आयोजित किया जाएगा इस कथा में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर तन मन धन से सहयोग प्रदान करके इस संगीतमय श्री राम कथा को सफल बनाने में योगदान दिए जाना चाहिए ताकि कार्यक्रम सफल हो सके।

स्टेट हाईवे होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारी ने बताया कि बैतूल के कमानी गेट से लेकर परासिया तक 124 किलोमीटर मिनी स्टेट हाईवे कर दर्ज मुख्य मार्ग को प्राप्त है ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पर नौ दिनों तक आयोजित होने वाले संगीतमय श्रीराम कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का काम समिति की पदाधिकारी के माध्यम से किया गया है,साथी उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत सहित अन्य विभाग के लोगों से भी मुख्य मार्ग पर बेरीगेट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Leave a Comment