दीपक पटेल मित्र मंडली के माध्यम से भंडारे का आयोजन

दीपक पटेल मित्र मंडली के माध्यम से भंडारे का आयोजन

जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए कमानी गेट से लेकर रानीपुर,भोपाली मेले से लेकर सारनी मार्ग,घोड़ाडोगरी कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।यह भंडारे में सब्जी पूरी वितरण करने का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा किया जाता है।छुरी गांव के दीपक पटेल मित्र मंडली के माध्यम से पिछले 3 वर्षों से सारनी मार्ग पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस भंडारे का लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उठाते हैं भंडारे को सफल बनाने में दीपक सिनोटिया,अंकुश पटेल, अश्वनी,प्रमोद चौरे,जगन, दिनेश भमोरिया,संपत सेट, लकी सिनोटिया,प्यारे कजले,राजेश पटेल, गणेश झलारे सहित अन्य श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और मेले से वापस आने एवं मेले में जाने वाले श्रद्धालु भी बड़े श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद को ग्रहण करने का कार्य करते हैं।

Leave a Comment