चेतन गिरी गोस्वामी महाराज बेडियां कला हनुमान मंदिर के बनेंगे महंत
देवदास महाराज की निधन के बाद बजरंग कुटी बेडियां कला हुई खाली
सारनी।बजरंग कुटी बेडियां कला के महंत देवदास महाराज का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण हनुमान कुटी मंदिर महंत विहीन हो गई है।देवदास महाराज के निधन के बाद उनके दाह संस्कार कार्यक्रम के उपरांत साधु संत महात्मा लोगों के द्वारा बजरंग कुटी बेडियां कला हनुमान मंदिर में महंत किसे बनाया जाएगा इसको लेकर तीन दिनों तक गहन चर्चा और साधु संत समाज के माध्यम से विचार विमर्श करने के बाद बैकुंठ धाम आश्रम के चेतन गिरी गोस्वामी महाराज को बजरंग कुटी का महंत बनाए जाने पर निर्णय लिया गया है।बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी ने बताया कि देवदास महाराज की रश्मि का कार्यक्रम 5 अप्रैल को बजरंग कुटी हनुमान मंदिर प्रांगण में रखा गया है और उनके रसोई के कार्यक्रम के दिन ही साधु संत समाज के माध्यम से चेतन गिरी गोस्वामी महाराज को बजरंग कुटी बेडियां कला तहसील खिड़कियां जिला हरदा का महंत घोषित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि बैतूल, नर्मदापुरम,हरदा और आसपास के जिलों के साधु संतों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। साधु संतों के आमंत्रण के बाद बजरंग कुटू बेडियां कला के महंत के रूप में चेतन गिरी गोस्वामी महाराज की घोषणा की जाएगी। सीताराम दादा जी ने तीनों जिले के संत महात्मा समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।