बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

10 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे बगडोना के व्यापारी संघ अध्यक्ष

सारनी। सतपुड़ा अब tak.com,पूरे हिंदुस्तान में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर धामाशन की स्थिति निर्मित है और शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मे श्री राम मंदिर और अयोध्या में रामलाल की स्थापना को लेकर उत्साह के माहौल में ठीक इसी तरह का माहौल नगर पालिका परिषद सारनी के बगडोना क्षेत्र में बना हुआ है वर्ष 2016 के बाद बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव नहीं हो पाया था लगभग 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद 9 वे वर्ष में बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव 10 जनवरी को होने जा रहा है। इसको लेकर बगडोना व्यापारी संघ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। वर्तमान समय में बगडोना व्यापारी संघ की कुल सदस्यता 323 के आसपास पहुंच गई है और यह सदस्यता अभियान 350 से 360 के आसपास पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सदस्यता अभियान आज शाम सात तक पूर्ण होने के बाद बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष की दावेदारी कौन करेगा इसका खुलासा होगा हालांकि अभी चर्चा का बाजार गर्म है कि बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव के लिए चार लोग दावेदारी करेंगे।

2016 के बाद 2023 में बगडोना व्यापारिक संघ का चुनाव

बगडोना व्यापारी संघ यह रजिस्टर्ड व्यापारी संघ की संस्था है और वर्ष 2016 में चुनाव पद्धति से राजेश नायर बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे और वर्ष 2016 के बाद उनका कार्यकाल पूरा होने के उपरांत मनोनीत अध्यक्ष का कार्यकाल चला रहा। लेकिन इस बार व्यापारी संघ के माध्यम से निर्णय लिया है कि चुनाव पद्धति से व्यापारिक संघ का चुनाव कराया जाएगा और इसमें अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा प्रतिवर्ष जनवरी माह में दो सौ रुपये की सदस्यता अभियान चलाई जाएगी उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया होगा बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि एक बार फिर वर्ष 2016 में चुनाव लड़कर अध्यक्ष रह चुके राजेश नायर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे जबकि बबलू रघुवंशी,राहुल सतीजा और शेख निषाद का भी नाम प्रमुखता के साथ लिया जा रहा है। हालांकि रविवार शाम सात बजे के बाद बगडोना व्यापारी संघ की सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद कौन चुनाव मैदान में तालठोकेगा यह क्लियर होगा लेकिन व्यापारियों के बीच में यह चार लोगों का नाम बड़ी प्राथमिकता के साथ से लिया जा रहा है। जिसमें बगडोना व्यापारी संघ के राजेश नायर सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं यदि उनके टक्कर में बबलू रघुवंशी खड़े हुए तो यह चुनाव काटे की टक्कर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि 10 जनवरी को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर चुनाव के मापदंड के अनुरूप चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही अध्यक्ष की घोषणा होगी।

Leave a Comment