पेविंग ब्लैक लगाने अल्पसंख्यक विभाग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम नपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
साप्ताहिक बाजार के मस्जिद के सामने पेविग ब्लॉक लगाने की मांग
सारनी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष शेख अख्तर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे को शुक्रवार को ज्ञापन सौंप कर जमामस्जिद सारनी के सामने एवं साप्ताहिक बाजार के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पेविंग ब्लैक लगाने की मांग की है।अल्पसंख्यक विभाग के सारनी ब्लॉक अध्यक्ष शेख अख्तर ने बताया कि बारिश के मौसम में साप्ताहिक बाजार एवं मस्जिद आवागमन करने में कीचड़ हो जाता है।ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से मुख्य मार्ग के दोनों तरफ एवं मस्जिद के आसपास पेविंग ब्लॉक लगता है तो मस्जिद एवं मुख्य मार्ग के आसपास साफ सफाई बनी रहेगी गंदगी नहीं रहेगी एवं बारिश के मौसम में जो कीचड़ हो जाता है वह पेविंग ब्लैक लग जाने से कीचड़ भी खत्म हो जाएगा ऐसी स्थिति को देखते हुए अल्पसंख्यक विभाग के सारनी ब्लॉक अध्यक्ष शेख अख्तर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नपाध्यक्ष से मस्जिद के सामने और मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पेविंग ब्लॉक लगाने की मांग रखी है।इस अवसर पर अन्ना खान,राजा खान,आलू खान,गोलू खान,विशाल रोटियां,शादब शेख,काजू खान,शानू खान,सोनू खान,मुकेश साहू,सलमान खान सहित अन्य लोग ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।