बीएमएस यूनियन ने क्षेत्र में प्राप्त किया प्रथम स्थान

बीएमएस यूनियन ने क्षेत्र में प्राप्त किया प्रथम स्थान

एसएमएस यूनियन के नेता निकले फुशी बम

सारनी।वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान में काम करने वाले कर्मचारियों के वर्ष 2023 का सदस्यता सत्यापन समाप्त हुआ है,और दो चरणों में हुए सदस्यता अभियान में बीएमएस यूनियन प्रथम स्थान पर रही पहले सदस्य 12 से 22 अगस्त को हुआ दूसरा सदस्य सत्यापन 11 से 12 सितंबर को संपन्न हुआ जिसमें 2377 कर्मचारियों ने सदस्यता सत्यापन में भाग लिया 2377 में से 911 सदस्य बीएमसी यूनियन के बने इस तरह संपूर्ण पाथाखेड़ा एरिया में बीएमएस यूनियन(भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ)प्रथम स्थान पर स्थापित हुई है।जबकि एटक यूनियन को 889 सदस्यों के भरोसे दूसरे स्थान पर रहना पड़ा है।वही संपूर्ण वेकोलि क्षेत्र में एसएमएस यूनियन प्रथम स्थान पर है।लेकिन पाथाखेड़ा क्षेत्र ऐसा स्थान है जहां पर एसएमएस यूनियन प्रथम नहीं आ पा रही है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के राष्ट्रीय स्तर के नेता शिवकुमार यादव ने पाथाखेड़ा में भ्रमण और एचएमएस यूनियन के पदाधिकारी की बैठक ली थी उसके बाद भी एचएमएस यूनियन 488 सदस्य अपने पक्ष में कर पाई है इस तरह एसएमएस यूनियन का प्रथम स्थान पर बने रहने आने का सपना अधर मे ही रह गया है।इटक यूनियन किसी समय में संपूर्ण कोल इंडिया की सरताज हुआ करती थी लेकिन वर्तमान समय में इटक यूनियन को उन 89 सदस्यों के दम पर चौथे स्थान पर रहना पड़ा है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा में 2648 कर्मचारी अधिकारी है।जिसमें से 2377 लोगों ने सदस्यता अभियान में भाग लिया जबकि 271 ऐसे कर्मचारी अधिकारी रहे जिन्होंने इस सदस्यता सत्यापन से अपने आप को दूर रखा है।

पूरे वर्ष भर काफी उतार-चढ़ाव के दौड़ से गुजरी बीएमएस यूनियन

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस पूरे वर्ष भर संघर्ष के दौर से गुजरी उसके बाद भी बीएमएस यूनियन के एरिया अध्यक्ष प्रमोद सिंह के कुशल नेतृत्व और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किए जाने की वजह से प्रथम स्थान पर आई बताया जाता है कि अचानक बीएमसी यूनियन के महामंत्री बीएमसी छोड़कर एचएमएस यूनियन में शामिल होगा और सदस्यता अभियान के पहले एसएमएस छोड़कर एटक में शामिल हो गए ऐसे में बीएमएस यूनियन पर कर्मचारियों का भरोसा लगातार कम होता जा रहा था भरोसे को बरकरार रखने और मजदूर हितों में काम करने में बीएमएस यूनियन के एरिया अध्यक्ष प्रमोद सिंह 100 प्रतिशत खरे उतरे और दो चरणों में आयोजित होने वाले सदस्यता सत्यापन में बीएमएस यूनियन ने प्रथम स्थान लिया है। बताया जाता है की सारनी माइंस में बीएमसी ने 10 सदस्यों को अपने साथ जोड़ने का काम किया है। जबकि तवा वन और तवा टू दोनों खदान को मिलाकर 546 सदस्य बनाए हैं वही छतरपुर 1 और 2 दोनों खदान से 163 सदस्यता प्राप्त करने में बीएमएस यूनियन सफल हुई। जबकि आरडब्लूएस से 56 मजदूर कामन से 136 सदस्य बने इस तरह बीएमएस यूनियन संपूर्ण 7 क्षेत्रो में 2377 में से 911 सदस्य बनाकर संपूर्ण पाथाखेड़ा एरिया में बीएमएस प्रथम स्थान पर पहुंच गई है। प्रथम स्थान पर बीएमसी के पहुंचने के बाद बीएमसी के एरिया अध्यक्ष प्रमोद सिंह को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।बीएमएस यूनियन के एरिया अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मजदूरों के हित और अधिकारों के लिए वह हमेशा प्रबंधन से संघर्ष करते रहेंगे उन्होंने कहा कि मजदूरों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस बात का भी वह हमेशा ध्यान रखेंगे।

Leave a Comment