सुखाढाना पेट्रोल पंप पर बुधवार दिन दहड़े हुई लूट

सुखाढाना पेट्रोल पंप पर बुधवार दिन दहड़े हुई लूट

70 हजार नगद और दो मोबाइल लूट कर ले जाने में आरोपी हुए सफल

सारनी। बैतूल से परासिया मिनी हाईवे 43 पर बुधवार 3 बजे के लगभग सात मोटरसाइकिल पर 15 से 20 युवकों के माध्यम से सुखाढानाs के चंदा फीलिंग पॉइंट से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी सारनी पाथाखेड़ा पुलिस को लगते ही हंड्रेड डायल के अलावा सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुमरे,पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी संदीप जाट मौके पर पहुंचकर आरोपियों के माध्यम से घटना को कैसे अंजाम दिया गया इसकी खोजबीन में जुड़ गये।पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी कमलेश वामने के साथ आरोपियों के द्वारा पहले मारपीट की गई और उसके जेब में रखी नगद राशि और दो मोबाइल लूट कर ले जाने में उन्हें सफलता मिली है।घटना की जानकारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार कमरे के माध्यम से सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, एडिशनल एसपी नीरज सोनी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को दी गई उसके बाद रानीपुर,घोड़ाडोगरी पुलिस के माध्यम से घेराबंदी करके मुख्य मार्ग से आवागमन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों की जांच पड़ताल में जुड़ गए थे समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सीसी फुटेज से कुछ आरोपियों की पहचान हुई है जिसमें एक कंडक्टर घटना में शामिल होना बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला और किस तरह घटना को दिया अंजाम

बुधवार को 3 के लगभग कर्मचारी कमलेश वामने और दूसरा आदिवासी कर्मचारी अपने पेट्रोल पंप पर प्रतिदिन की तरह कार्य कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक शराब के नशे में आए और पेट्रोल डलवाने और पैसे को लेकर कर्मचारियों के बीच बहश हुई इस बात पर नाराज होकर तीनों युवकों ने आसपास के गांव से कुछ लगभग 15 से 20 युवकों को सात मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले और कर्मचारी कमलेश बामने के साथ पहले तो जमकर मारपीट की गई उसके बाद उसकी जेब और काउंटर में रखें लगभग 70 हजार रुपए लूटकर ले जाने में आरोपी सफल हुए आरोपियों के माध्यम से दोनों कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए गए इसकी जानकारी कर्मचारियों के माध्यम से सलैया के एक यादव युवक के जरिए बबलू रघुवंशी को दी गई और बबलू रघुवंशी के माध्यम से इस घटना की जानकारी सारनी और पाथाखेड़ा पुलिस को दी गई जिस पर घटना के 15 मिनट के भीतर तत्परता दिखाते हुए सारनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों की खोजबीन में जुड़ गई थी पेट्रोल पंप के सीसी फुटेज से इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है। संभावना व्यक्त की जारी है कि देर रात तक सारनी पुलिस इस घटना में शामिल कुछ युवकों को गिरफ्तार भी कर सकती है।

इनका कहना है

शराब के नशे में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए हुए थे उनके माध्यम से किसी बात को लेकर पहले बहस की गई और उसके बाद उन्होंने सात आठ मोटरसाइकिल में लगभग 15 से 20 युवकों को बुलकर घटना को अंजाम दिया है। कर्मचारी कमलेश बमाने के साथ मारपीट करके उसे 34 हजार नगदी और दो मोबाइल लूट कर ले जाने का काम किया है आरोपी की पहचान हो गई है उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारनी

Leave a Comment