मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों की वजह से दुर्घटना होने की बन रही संभावना

मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों की वजह से दुर्घटना होने की बन रही संभावना

नगरी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बैठने वाले मवेशियों को हटाने की उठ रही मांग

सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत 36 वार्डो एवं मुख्य मार्ग पर मुख्य मार्ग से मवेशियों को भगाए जाने की मांग उठने लगी है।बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से आवारा मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।लेकिन कर्मचारी भी खानापूर्ति के रूप में मवेशियों को भगाने का कार्य करें जबकि नगर पालिका परिषद सारनी के पास कांजी हाउस की व्यवस्था है और मवेशियों को पकड़ने के लिए वाहन की सुविधा भी फिर ऐसे में नगर पालिका का स्वास्थ्य विभाग मवेशियों को मुक्ति मार्ग पर से भगाने के बजाय उसकी धड्ड पकड़ का अभियान क्यों नहीं चलाता बताया जाता है संपूर्ण क्षेत्र के लोगों के माध्यम से दूध का सेवन करने के बाद उसे मवेशियों को आवारा छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह से यह मवेशी मुख्य मार्ग पर बैठे हैं और रात्रि के समय में इनकी वजह से सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनती है कई बार सड़क दुर्घटना होने में मवेशियों के अलावा दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले मवेशियों की धड्ड पकड़ अभियान चलाने की मांग उठने लगी है।

मवेशियों के नाम पर नेतागिरी पर सुविधा के नाम पर सब मौन

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों के नाम पर नेतागिरी करने वाले लोगों की संख्या बड़ी है।लेकिन मवेशियों के सुख सुविधा और उन्हें पड़कर कांजी हाउस पहुंचने की मांग करने वाले नेता नाक के बराबर यदि जितनी रफ्तार से मवेशी के नाम पर नेताजी की जाती है उतनी तेजी से यदि मुख्य मार्ग से पड़कर कांजी पहुंचने की मांग की जाए तो आवारा मवेशियों के मुख्य मार्ग पर समूह बनाकर घूमने की स्थिति निर्मित नहीं होगी नगर पालिका के पास में कांजी हाउस के अलावा क्षेत्र मे दो से तीन शासकीय गौशाला में भी है।जहां पर आवारा मवेशियों को आराम से पहुंचने का कार्य कर सकते हैं लेकिन ऐसा ना करना इनकी सोच को अलग ही दर्शाने का काम करता है आप देखना है कि मवेशियों के नाम पर राजनीतिक दुकान चलाने वाले लोग मुख्य मार्ग पर खड़े रहने वाली मवेशियों की धरपकड़ करवाने में सामने आते हैं या नहीं।

इनका कहना है

संपूर्ण नगर पालिका परिषद सारनी के क्षेत्र में 8 से अधिक स्थानों को चिन्हित कर आवारा मवेशियों को भागने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आवारा मवेशियों की धर पकड़  किया जा सकता लेकिन वर्तमान समय में केवल मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाने का कार्य किया जा रहा है।

कमल किशोर भावसार स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद सारनी

 

Leave a Comment