बैतूल जिले के पत्रकार शामिल हुए पत्रकार समागम कार्यक्रम में

बैतूल जिले के पत्रकार शामिल हुए पत्रकार समागम कार्यक्रम में

सारनी में 660 मेगावाट इकाई की सौगात देने पर सारनी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का मन आभा आभार

सारनी।गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पत्रकार समागम कार्यक्रम में बैतूल जिले के पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ इस अवसर पर प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से प्रदेश के पत्रकारों के लिए कई सौगात देने का काम किया है। इस अवसर को देखते हुए विद्युत नगरी सारनी के पत्रकारों ने 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाई सारनी को दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार करने का कार्य किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से विद्युत नगरी सारनी के पत्रकारों के साथ खुलकर चर्चा करने का कार्य भी किया।भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्पर शिवराज सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की है।जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक कमेटी बनाने का कार्य किया जाएगा और कमेटी के माध्यम से जो रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी उसके हिसाब से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का कार्य किया जाएगा जिस पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने का कार्य भी किया है।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिंदाबाद

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान एवं जिला अध्यक्ष रजीत सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा आंदोलन करते आया है मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सलभ भदौरिया के नेतृृत्व में पूरे प्रदेश के पत्रकार  ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को 21 मई  को 21 सूत्रीय एक मांग पत्र सोपा गया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री द्वारा अंधिकांश मांगें स्वीकार किये जाने की घोषणा का प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया,साथी शरदजोशी,मो.अली, दिलीप सिंह भदौरिया उपेन्द्र गौतम,शिशुपाल सिहं तोमर,सुनील त्रिपाठी सहित संगठन के साथियों ने मुख्यमंत्री का आभार मानते हूए पत्रकारों को बधाई दी है।

प्रदेश की पत्रकारों को मुख्यमंत्री ने यह दी सौगातें

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार समागम कार्यक्रम का आयोजन उनके आवास मुख्यमंत्री आवास पर करवाया था और यहां पर प्रदेश भर के पत्रकार शामिल हुए थे उन्होंने पत्रकारों को निम्न सौगात देने का कार्य किया है जिसमें बीमा कंपनी द्वारा इस साल प्रीमियम राशि में की गई 27 प्रतिशत की वृद्धि की अतिरिक्त राशि भरेगी राज्य सरकार,65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी,बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दी गई है।पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार मे मिलने वाली आर्थिक राशि में हुई वृद्ध,सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर  40 हजार की गई है।गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर की एक लाख रुपये कर दी है।प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार से बढ़कर हुई 20 हजार की गई है।सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के निधन पर उनकी पत्नी को एकमुश्त 8 लाख की सहायता राशि प्रदेश सरकार के माध्यम से दी जाएगी।भोपाल के मालवीय नगर में बनेगा पत्रकार भवन को स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा।अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की जायेगी।अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक लोन पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 साल के लिए राज्य सरकार भरेगी,छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को आवश्यकतानुसार भोपाल में डिजिटल तकनीकी प्रशिक्षण माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से दिलाया जाएगा।इसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जायेगी। जिला स्तरों पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए कॉलेनी के लिए जमीन आवंटन की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकार समागम कार्यक्रम में शामिल होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार,अब्दुल रहमान खान,प्रमोद गुप्ता,विलास चौधरी, रजीत सिंह,दिनेश यादव,प्रवीण सोनी,कालिदास चौरासे,दीपक पाटिल,छविनाथ भारद्वाज,भीम बहादुर थापा,संदीप झपटे,धर्मेंद्र राय,रोहित पवार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए थे।

Leave a Comment