नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बिजली का बिल तीन लाख के पर फिर भी दिन मे जल रही स्ट्रीट लाइट
परिषद को बिजली बिल के रुपये देने में छूट रहे पसीने
सारनी।नगर परिषद घोड़ाडोगरी में लापरवाही की परीकष्ट को पार करते दिखाई दे रहा है।रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है और दिन के उजाले में स्ट्रीट लाइट जलती है पिछले 5 दिनों से नगर परिषद घोड़ाडोगरी के वार्ड क्रमांक 5 में लगातार स्ट्रीट लाइट जल रही है लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं है।बताया जा रहा है कि जहाँ दोपहर 2 बजे भी बिजली के खंभों में स्ट्रीट लाइट जल रहे है इस तरह दिन के उजाले में स्ट्रीट लाइट जलते देख नगर के जागरूक नागरिकों ने नगर परिषद की निंदा की है क्योंकि रात के अंधेरे में सारनी बरेठा मुख्य सड़क पूरी तरह अंधेरे में डूबी रहती है।जिससे रात 8 बजे के बाद मुख्य सड़क सुनसान नजर आती है और वही दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 5 में दिन के उजाले में इस तरह स्ट्रीट लाइट का जलना कही न कही नगर परिषद के जिम्मेदार पद में बैठे लोगों की लापरवाही दर्शाती है।बिजली के व्यर्थ जलने से नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में बिजली बिल प्रति माह 3 लाख से ऊपर का आ रहा है जो जनता से टेक्स के रूप में लिया जा रहा है।अब देखते है इस खबर के बाद परिषद के जिम्मेदार कुछ एक्शन लेते है या यूही जनता के टेक्स को व्यर्थ ही खर्चा करेते रहेगे।