मध्यान भोजन का पाच क्विंटल गेहूं बेचने ले जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ा
स्व सहायता समूह की रसोईया घटनास्थल से भागी
सारनी।माध्यमिक शाला सलैया से 5 क्विंटल मध्यान भोजन का गेहूं बाजार में बेचने ले जाते समय वार्ड क्रमांक 5 के पंच संतलाल यादव, ललित यादव सहित अन्य ग्रामीणो के लोगों के द्वारा पकड़कर इसकी शिकायत कलेक्टर को करके मध्यान भोजन में उपयोग आने वाले गेहूं को पकड़वाने का कार्य किया है। कलेक्टर को शिकायत किए जाने के बाद चोपना के नायब तहसीलदार पीएस दीवान के माध्यम से ऑटो चालक मध्यान भोजन प्रभारी पंच एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अलग-अलग बयान लेने का काम रात 8 बजे तक ग्राम पंचायत सलैया में करते रहे उसके बाद मध्यान भोजन में उपयोग आने वाले 5 क्विंटल गेहूं को पंचायत सलैया भवन में लेजाकर रख वाने का कार्य नायब तहसीलदार के माध्यम से किया गया बताया जाता है कि मध्यान्ह भोजन में उपयोग आने वाले गेहूं को अशोक लीलैंड ऑटो क्रमांक एमपी 48 जी 1731 में भरकर ऑटो चालक के माध्यम से पाथाखेड़ा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था ऑटो चालक ने बताया कि माध्यमिक शाला स्कूल की शीला कालभोर मैडम के कहने पर वह अपनी ऑटो मे गेहूं लोड करके पाथाखेड़ा ले जाने का कार्य कर रहे थे कि मुख्य मार्ग पर ग्रामीण सलैया के पंच सहित ग्रामीणों के द्वारा उनकी ऑटो को पकड़कर मध्यान भोजन में उपयोग आने वाले गेहूं की जांच की उन्होंने बताया कि जैसे ही पंच और ग्रामीणों के माध्यम से ऑटो पकड़ने का कार्य किया वैसे ही शारदा स्व.सहायता समूह की रसोईया ऑटो छोड़कर भाग खड़ी हुई।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के माध्यम से चारों तरफ से ऑटो को घेर लिया गया था स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही थी ऐसी स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर पाथाखेडा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।हालांकि ग्रामीणों के माध्यम से मध्यान भोजन प्रभारी के खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग भी की जाती रही।
पूर्व में तीन चार बार मध्यान भोजन का गेहूं बेचने का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत सलैया के पंच एवं ग्रामीणों के माध्यम से इसकी पूर्व में भी तीन से चार बार माध्यमिक शाला सलैया के मध्यान भोजन में उपयोग आने वाले गेहूं को बेचने का आरोप लगाने का कार्य किया है आश्चर्य की बात यह है कि सन 1995 में सरकार के माध्यम से गरीब तबके के बच्चों को शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन मुफ्त में उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य को लेकर मध्यान्ह भोजन शुरू किया गया था लेकिन मध्यान भोजन प्रभारी शारदा स्व. सहायता समूह और प्रधान पाठक की मिलीभगत से मध्यान भोजन का गेहूं औने पौने दामों में बेचने का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था लेकिन शनिवार को ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से यह मध्यान भोजन का गेहूं पकड़ने में उन्हें सफलता मिली है अब इस मामले में ग्राम पंचायत सलैया के पंच और ग्रामीणों के माध्यम से सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात करके माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक मध्यान भोजन के प्रभारी पर निलंबन के अलावा स्थानातरण की कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी साथ ही स्व. सहायता समूह के माध्यम से जो मध्यान भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है उसको सहायता समूह से मध्यान भोजन को बनाने का कार्य निरस्त करने की भी मांग उनके समक्ष रखेंगे शनिवार रात देर होने की वजह से नायब तहसीलदार मौके से चोपना के लिए जा चुके थे इस वजह से उनसे चर्चा नहीं हो पाई हालांकि उनके दूरभाष क्रमांक 7697000931 पर कई बार चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल बिजी बता रहा था।
इनका कहना है
शासन के माध्यम से गरीब बच्चों को मध्यान भोजन देने का कार्य किया जाता है लेकिन मध्यान भोजन प्रभारी के माध्यम से बच्चों के लिए मुंह के निवाले को बेचने का कार्य किया जा रहा था जिसे आज पकड़ने का कार्य किया गया है इसकी शिकायत कलेक्टर तहसीलदार विधायक थाना प्रभारी पटवारी सबको की गई है।
संत लाल यादव पंच वार्ड क्रमांक 5 सलैया
मध्यान भोजन के अनाज को बेचने की घटना यह पहली बार नहीं हुई है इसके पूर्व भी मध्यान भोजन प्रभारी कालभोर मैडम के माध्यम से पाथाखेड़ा में बेचने का कार्य किया गया है आज ग्रामीणों के माध्यम से पकड़ने का कार्य किया गया है।
ललित यादव युवा नेता सलैया
मध्यान भोजन शारदा स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाया जाता है मैं इसकी देखरेख करती हूं मध्यान भोजन के गेहूं के मामले में मुझे ग्रामीण लोगों के माध्यम से झुठा फसने का कार्य किया जा रहा है।
शीला कालभोर मध्यान भोजन प्रभारी माध्यमिक शाला सलैया