मनुष्य का जीवन अनमोल इसे बचाना पुलिस की प्राथमिकता – सिद्धार्थ चौधरी

मनुष्य का जीवन अनमोल इसे बचाना पुलिस की प्राथमिकतासिद्धार्थ चौधरी

यातायात जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक ने दी हरी झंडी

सारनी।मनुष्य का जीवन अनमोल है पुलिस के माध्यम से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करके सड़क दुर्घटना को शुन्य करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ निकाला जा रहा है, यह उद्गार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के माध्यम से यातायात कार्यालय में संबोधित करते हुए व्यक्त किया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना एवं मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य थाना यातायात पुलिस के माध्यम से यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया है।
जिससे शनिवार को उनके द्वारा हरी झंडी देने का कार्य किया है,उन्होंने बताया कि यातायात जागरूकता बैतूल जिले के 10 ब्लॉक में भ्रमण करेगा और बाजार हाट के अलावा साप्ताहिक बाजारों में रुक कर सड़क दुर्घटना कैसे कम किया जा सकता है इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देने का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर यातायात प्रभारी सरविंद धुर्वे ने कहा कि सड़क दुर्घटना कम से कम हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया है,जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर सड़क दुर्घटना कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को सड़क के नियमों का पालन कैसे किया जाता है वाहन कैसे चलाया जाता है इस संबंध में पूर्ण जानकारी देने का कार्य किया जाएगा।यातायात पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता रथ रवाना किए जाते समय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, बैतूल डीएसपी महिला सेल पल्लवी गौर,अजाक डीएसपी ललित कश्यप, आर आई दिनेश मस्कोले,यातायात प्रभारी सरविंद धुर्वे के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस विभाग की महिला कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण यातायात जागरूकता रथ के रवाना होते समय उपस्थित रहे।

Leave a Comment