दस दिवसीय निशुल्क क्रिकेट कैम्प का एक मई को होगा शुभारंभ
पाथाखेड़ा के स्व.अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
सारनी। एक मई से 16 जून तक शासकीय, अशाकीय सभी स्कूलों के अवकाश की घोषणा प्रशासन के माध्यम से की जा चुकी है,ऐसे में कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के स्व.अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड प्रांगण में आई एफ सी ए जन आदर्श स्पोर्ट क्लब पाथाखेड़ा के तत्वधान में निशुल्क एक से 10 मई तक क्रिकेट कैंम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट कैंम्प में 16 साल के उम्र तक के बच्चों को ही प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाए। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा और प्रशिक्षण देने का कार्य डॉली अग्रवाल पांडिचेरी स्टेट प्लेयर रह चुकी है और साथ में फिजियोथेरेपिस्ट भी है। प्रमुख कोच के रूप में मुकेश भालेकर रहेंगे। जबकि क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में खुशीलाल पवार अपने अनुभव को विद्यार्थियों के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब पाथाखेड़ा के संरक्षक रंजीत सिंह एवं जी.पी. सिंह ने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की है जिनके बच्चे क्रिकेट में अपनी रूचि रखते हैं वे अपने बच्चों को निशुल्क क्रिकेट कैंम्प में 10 दिनों तक भेजकर बच्चों के खेल के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने का कार्य करें। जिससे बच्चों में खेल के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी और खेल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा सकेंगे।