राधे नाम संकीर्तन मैं राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता बाल विदुषी कुमारी अनन्या शर्मा
राधा कृष्ण संकीर्तन समाप्ति पर एक बुराई छोड़ने का किया आह्वान
पाथाखेड़ा।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड राधा कृष्ण संकीर्तन का आयोजन किया गया यह आयोजन बैतूल उज्जवला बीता सोशल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में आयोजित किया गया था। एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।बैतूल उज्जवल दिशा सोशल ऑर्गेनाइजेशन बगडोना की अध्यक्ष उज्वला पांसे द्वारा राधा कृष्ण मंदिर पाथाखेड़ा में आयोजित अखंड 24 घंटे राधा नाम संकीर्तन में कथा प्रवक्ता बाल विदुषी कुमारी अनन्या शर्मा ने पहुंचकर संकीर्तन में भाग लिया।
अपने मुखारविंद से भजनों एवं अपने संक्षिप्त प्रवचन द्वारा उपस्थित भक्तों को अनुग्रहित किया उन्होंने भक्तों को कहा कि जितना अधिक समय आप भगवान के नाम को जपेंगे उतना अधिक ईश्वर आपके पास आएंगे और आपको पुण्य लाभ मिलेगा,उन्होंने सभी भक्तों से कहा कि आप इतने अच्छे कार्य में भागीदारी कर रहे हैं तो संकीर्तन समाप्ति पर यह संकल्प लेना कि अपने अंदर की एक बुराई भगवान के कदमों में छोड़ जाना तथा एक अच्छाई ग्रहण करके जाना इस अवसर पर उज्वला पांसे द्वारा बाल विदुषी कथा प्रवक्ता कुमारी अनन्या शर्मा को भेंट प्रदान कर उनके द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर भक्तों को अपनी वाणी से ईश्वर से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करने का कार्य किया है।