शारिक तारिक शिवा इलेवन ने रेड रोज को हराकर जीता फाइनल मैच

शारिक तारिक शिवा इलेवन ने रेड रोज को हराकर जीता फाइनल मैच

15 वर्ष से निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बाल प्रतियोगिता – हेमंत खंडेलवाल

सारनी।जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पाथाखेड़ा स्थित स्व.अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में बैतूल जिले के विकास पुरुष स्व. विजय कुमार खंडेलवाल जी के स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता का लगातार 15 वे वर्ष का सफल आयोजन रविवार को संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के समापन अवसर एवं परितोषित वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल जिले के पूर्व सांसद एवं बैतूल विधानसभा से वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि 15 वर्ष से निरंतर सफल आयोजन के नए आयाम स्थापित कर रही है।स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बाल प्रतियोगिता जिसमें खिलाड़ियों के साथ दर्शकों और आयोजन समिति का उत्साह देखते ही बनता है।लगातार आयोजन समिति प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नए और सफल प्रयोग करती है पूरी आयोजन समिति को सफल आयोजन एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि स्व.विजय कुमार खंडेलवाल के स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता मप्र की सबसे लोकप्रिय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता है।जिसमें कई राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखने आते हैं छोटे शहर की बड़ी प्रतियोगिता होने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहां की नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राउंड का जिरनोद्धार किया है आगे भी आयोजन समिति की मंसा अनुरूप स्टेडियम में विकास कार्य किए जाएंगे

संघर्ष पूर्ण रहे प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला

स्व.विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट  प्रतियोगिता के 22 वे दिन 3  मैच खेले गए।पहला सेमी फाइनल मैच आरएसएस सलैया एवं रेड रोज शोभापुर के बीच खेला गया रेड रोज शोभापुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएसएस सलैया ने  निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 78 रन बनाएं। 79 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी रेड रोज शोभापुर ने 8 ओवर मे 5 विकेट खोकर 85 रन बना कर यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन नागले जिन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने I दूसरा सेमी फाइनल मैच शारिक तारिक शिवा इलेवन पाथाखेड़ा एवं किंग शूटर पाथाखेड़ा के बीच खेला गया शारिक तारिक शिवा इलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग शूटर पाथाखेड़ा ने 9 ओवर महज 53 रन ही बनाएं 54 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारिक तारिक शिवा 11 ने सात ओवर मे 5 विकेट खोकर 55 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिये इस मैच के मैन ऑफ द मैच पोलार्ड जिन्होंने महत्वपूर्ण 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।आज का तीसरा फाइनल मैच शारिक तारिक शिवा  इलेवन भोपाल एवं रेड रोज शोभापुर के बीच खेला गया रेड रोज शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए  रेड रोज शोभापुर ने निर्धारित 12 ओवर में ऑल आउट होकर 90 रन बनाएं 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारिक तारिक शिवा इलेवन ने सात ओवर मे 3 विकेट खोकर 91 रन बना लिए और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच अजीम लाला जिन्होंने बल्लेबाजी में 30 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।

प्रतियोगित की  विजेता उपविजेता को मिले आकर्षक उपहार

स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता की विजेता तारीक सारीख शिवा 11 को एक लाख 51 हजार का नगद पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को हेलमेट डायरी कई आकर्षक उपहार आयोजन समिति द्वारा दिए गए वही उपविजेता को 75 हजार नगद पुरुषकार हैटमेट डायरी एव कई आकर्षक पुरस्कार दिए गए वही आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट कैच बेस्ट फील्डर बेस्ट बॉलर जैसे कई आकर्षक पुरस्कार खिलाड़ियों को वितरित किए गए पुरुस्कार वितरण आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार,मंडल प्रभारी सुधाकर पवार, पीजे शर्मा,राजेश आहूजा,कामेश्वर राय, कमल किशोर भावसार, नागेंद्र निगम,किशोर चौहान,सुनील सरियाम,कृष्णा साहू, अरविंद कुमरे,रमेश हरोड़े रविंद्र पांसे,अमीत सप्रा,राजेश बत्रा,मोहन मोरे,समीम रिजवी,नपा नेता प्रतिपक्ष आनंद नागले,नन्हे चन्द्रवंशी, काली चौरासे,छविनाथ भारद्वाज,भीम बहादूर थापा,संदीप बुंदेला,देवमन लाल डेहरिया,रंजीत सिह, जीपी सिह,सुधा चंद्रा, नन्हे सिह,प्रकाश शिवहरे,राकेश बारगे, मोहम्मद ताज,मोहम्मद ताहिर,जफर अंसारी, किरण झारबडे,मिन्टू बोरा, लक्ष्मण साहू गोलू राजपूत,योगेश बर्डे, देवेंद्र सोनी रमेश हारोड़े, दिलीप विश्वकर्मा,अमित अग्रवाल,संजीत चौधरी,हेमंत साहू,नारायण खातरकर,विक्की सिंह डब्बू पवार,देवेंद्र सोनी प्रकाश डेहरिया ने पुरुस्कार दिये ।

 

Leave a Comment