एएसआई होमगार्ड पंजाबराव बारस्कर सराहनीय सेवा पदक से होगे सम्मानित
महामहिम राष्ट्रपति ने की घोषणा
बैतूल।महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा जिले के होमगार्ड में पदस्थ एएसआई पंजाबराव बारस्कर को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। श्री बारस्कर अपने कार्यों के प्रति ईमानदार होने एवं सौंपे गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के चलते उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि लोकसभा,विधानसभा, नगर पालिका पंचायत एवं अन्य चुनावों के संचालन में श्री बारस्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कई बार बचाव कार्य में रूचि लेते हुये लोगों की जान बचाने के लिए बचाव दल का सहयोग किया। इसके अलावा कार्यालय निरीक्षण,लेखा परीक्षण का कार्य अच्छा पाये जाने पर इन्हें सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 48 नगद,38 प्रशंसा एवं 12 प्रशस्ति पत्रों से पुरस्कृत किया गया।नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा नगर पालिका के स्वच्छता कार्यक्रम में अनुकरणीय सहयोग प्रदान करने,मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में जरूरतमंदों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर करने सहित अन्य उत्कृष्ट कार्यों के चलते महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।